Don 3 में हुई इस फेमस बॉलीवुड विलेन की एंट्री

बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में एक नाम डॉन 3 (Don 3) का भी शामिल है। फिल्म दो साल से अटकी हुई है और 2026 में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली थी। फिल्म की कास्टिंग रेडी थी। मगर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म से एग्जिट की खबरें आने लगीं। रणवीर सिंह के आउट होने के बाद अब एक बॉलीवुड एक्टर की एंट्री हुई है जो विक्रांत मैसी को रिप्लेस करेंगे।
दरअसल, विक्रांत मैसी फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की डॉन 3 के लिए अहम किरदार निभाने वाले थे। ऐसी चर्चा थी कि वह फिल्म में खलनायक बनेंगे। मगर कुछ महीने पहले ही उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था। अब रणवीर के एग्जिट के बाद एक बॉलीवुड एक्टर की एंट्री की खबरें आ रही हैं जो विक्रांत को रिप्लेस कर रहे हैं।
विक्रांत मैसी का मिल गया रिप्लेसमेंट
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर ने डॉन 3 में जिस एक्टर को विक्रांत मैसी के किरदार के लिए चुना है, वो 2025 में अपनी वापसी के लिए खूब लाइमलाइट में रहे। सालों बाद उन्होंने एक वेब सीरीज से धांसू कमबैक किया और इंटरनेट पर सिर्फ उन्हीं के चर्चे रहे।
इस एक्टर की डॉन 3 में हुई एंट्री
अगर आपने अभी भी अनुमान नहीं लगाया कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं तो बता दें कि यह बैड्स ऑफ बॉलीवुड के रजत बेदी (Rajat Bedi) हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मेकर्स 51 साल के रजत बेदी से डॉन 3 के अहम किरदार के लिए कास्ट करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। वह विक्रांत मैसी के रोल में नजर आ सकते हैं। फरहान अख्तर और रजत की आधिकारिक बातचीत हो गई है। अब दोनों इसी साल जनवरी में मुंबई के खार स्थित ऑफिस में मुलाकात करेंगे।
क्यों विक्रांत मैसी ने छोड़ी थी फिल्म?
पिछले साल जुलाई में ऐसी खबर आई थी कि विक्रांत मैसी ने फिल्म छोड़ दी है और इसकी वजह रोल में गहराई की कमी और ट्रांसफॉर्मेशन की जरूरत को बताया गया था। रजत बेदी से पहले ऐसी खबर आई थी कि विक्रांत के रोल के लिए पहले आदित्य रॉय कपूर और विजय देवरकोंडा पर भी विचार किया गया था। फिलहाल, रजत की एंट्री की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।




