
राजधानी दिल्ली गुरुवार को भी घने स्मॉग की चादर में लिपटी रही, जिससे वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 277 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है। वहीं दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।
शहर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता में और गिरावट देखी गई है। आनंद विहार में एक्यूआई 324 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इसी तरह, चांदनी चौक में 320, जहांगीरपुरी 327, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 306 और नेहरू नगर 343 जैसे इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर है।
हालांकि, कुछ इलाकों में तुलनात्मक रूप से स्थिति थोड़ी बेहतर है। अशोक नगर में एक्यूआई 296 दर्ज हुआ, जो खराब श्रेणी में आता है। आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास क्षेत्र में एक्यूआई 207, आईटीओ में 270 और बुराड़ी में 231 एक्यूआई दर्ज की गई है। जो कि हवा की गुणवत्ता मध्यम से खराब श्रेणी के बीच रही।
एक्यूआई श्रेणियों के अनुसार 0 से 50 अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 गंभीर माना जाता है।
कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। इस ठंड और कोहरे का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है,
हालांकि इन सब के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। इंडिया गेट पर सुरक्षा कर्मियों और परेड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा समारोह की रिहर्सल जारी है, जो देश के 77वें गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन की झलक पेश कर रही है।





