राजस्थानराज्य

शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी जारी, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे

नए साल से शेखावाटी में लगातार कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। आज एक बार फिर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। सुबह घने कोहरे से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन कोल्ड वेव की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, शेखावाटी में 11 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि यहां कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है।

शेखावाटी के सबसे ठंडे इलाके फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को यह 7 डिग्री था। पूरे दिन कोल्ड वेव रहने के कारण तापमान में लगभग ढाई डिग्री की गिरावट आई है। अब यहां केवल सुबह और रात ही नहीं, बल्कि दोपहर में भी तेज सर्दी बनी रहती है।

सुबह और रात के समय कड़ाके की सर्दी पड़ने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। लोग सुबह घर से देरी से निकलते हैं और रात को जल्दी ही घर में रहना पसंद करते हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, नए साल से पहले प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव था। उसका असर खत्म होने के बाद पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं ने शेखावाटी और पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ला दी। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन से चार दिन तक लोगों को इस सर्दी से कोई राहत नहीं मिलेगी।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, अगले 48 घंटे में राजस्थान में तेज सर्दी पड़ने की संभावना है। तापमान में दो-तीन दिनों में मामूली गिरावट होगी। सीकर जिले में 11 जनवरी तक घना कोहरा रहने के साथ कोल्ड वेव जारी रहने के पूरे आसार हैं।

Related Articles

Back to top button