अपराध

छठीहार की खुशियां बदलीं खौफ में, भोजपुर में जश्न के बीच गूंजे फायर, 24 दबोचे गए

भोजपुर जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। छठीहार के अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान शराब के नशे में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मामला गजराजगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव का है, जहां हरे राम यादव के घर बच्चों की छठीहार के मौके पर नाच-गाना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान अवैध रूप से शराब पार्टी चल रही थी और नशे में धुत लोगों द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही थी, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। डर के कारण स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गजराजगंज थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी हरे राम यादव पुलिस को देखते ही फरार हो गया।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध शराब, एक देसी पिस्टल और तीन खोखा बरामद किया है। इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छठीहार के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अवैध हथियारों से फायरिंग और शराब पार्टी चल रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस फरार मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button