मिनियापोलिस में महिला की हत्या से हंगामा, 1000 से ज्यादा जगहों पर शुरू हुए धरना प्रदर्शन

अमेरिका के मिनियापोलिस में इमिग्रेशन एजेंसी द्वारा एक कार सवार महिला की गोली मारकर हत्या के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। नागरिक स्वतंत्रता और प्रवासी अधिकार समूहों ने मिनेसोटा में इस घटना के विरोध में 1,000 से अधिक रैलियों का आह्वान किया है। राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा आव्रजन एजेंटों की तैनाती और गोलीबारी के वायरल वीडियो ने राज्य अधिकारियों और ट्रंप प्रशासन के बीच तनाव बढ़ा दिया है।
अमेरिका के मिनियापोलिस में कार सवार महिला की इमिग्रेशन एजेंसी की ओर से गोली मारकर की गई हत्या के बाद से विरोध जारी है। नागरिक स्वतंत्रता और प्रवासी अधिकार समूहों ने मिनेसोटा में हत्या के विरोध में देशव्यापी रैलियों का आह्वान किया।
वहीं, राज्य अधिकारियों ने हत्या की अपनी जांच शुरू कर दी है।विरोध प्रदर्शन के आयोजकों ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आइसीई) एजेंटों की बड़े पैमाने पर तैनाती को समाप्त करने की मांग को लेकर देश भर में सप्ताहांत में 1,000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
2000 से ज्यादा अधिकारी तैनात
ये तैनाती ज्यादातर डेमोक्रेटिक राजनेताओं द्वारा शासित शहरों में की जा रही है। हाल ही में लगभग 2,000 संघीय अधिकारियों को मिनियापोलिस भेजा गया है। इसे गृह सुरक्षा विभाग ने DHS का अब तक का सबसे बड़ा अभियान बताया।
गोलीबारी का वीडियो वायरल
मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज, जो एक डेमोक्रेट हैं, ने इस तैनाती की निंदा करते हुए इसे रियलिटी टीवी द्वारा शासन का एक लापरवाह उदाहरण बताया। गोलीबारी का नया वीडियो सामने आया गोलीबारी से संबंधित नया वीडियो सामने आया है।
नए वीडियो में रेनी गुड शांत दिख रही हैं और अधिकारी से कह रही हैं, “कोई बात नहीं, मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं है।” ये उनके आखिरी शब्द थे।
बढ़ सकता है तनाव
गोली चलाने से कुछ ही क्षण पहले, जब गुड कार को सड़क पर आगे बढ़ा रही थीं। इस वीडियो से राज्य और स्थानीय सरकार के नेताओं और ट्रंप प्रशासन के सदस्यों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।





