
राउरकेला के पास हुए विमान हादसे की जांच अब तेजी पकड़ रही है। विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की छह सदस्यीय टीम और चार सदस्यीय न्यूरो विशेषज्ञों की टीम रविवार को राउरकेला पहुंची। दोनों टीमों ने मिलकर घटनास्थल पर जांच प्रारंभ कर दी है।
मुख्यमंत्री मोहन मांझी के दिशा-निर्देश में वाणिज्य एवं परिवहन विभाग/विमान संचालन निदेशालय ने हादसे के बाद त्वरित और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन, भारत सरकार और संबंधित विमान कंपनी के साथ संपर्क बनाए रखी है।
राज्य सरकार ने जांच कार्य और घायलों के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए व्यापक सहायता प्रदान की है। इसके लिए राज्य के हेलिकॉप्टर से जांच दल और विशेषज्ञ डॉक्टरों को शीघ्र राउरकेला भेजा गया। सद्यतम स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि सभी यात्री सुरक्षित और स्थिर हैं।
एक यात्री को विशेष चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर के वरिष्ठ विशेषज्ञ भी राउरकेला भेजे गए हैं।ओडिशा सरकार ने कहा है कि सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने, प्रभावितों को त्वरित चिकित्सा सहायता देने और हादसे की जांच को शीघ्रता से पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


