कारोबार

एक दिन पहले 14 जनवरी को पूरे होंगे BSE से जुड़े F&O सौदे

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के चलते 15 जनवरी को शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी, इसलिए सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी एक दिन पहले यानी 14 जनवरी को होगी। 15 जनवरी को इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रसीदों में ट्रेडिंग बंद रहेगी।

14 जनवरी की तारीख शेयर बाजार के लिए अहम रहने वाली है, क्योंकि इस दिन सेंसेक्स के F&O कॉन्ट्रेक्ट (BSE F&O Contracts) की वीकली एक्सपायरी है। पहले यह एक्सपायरी 15 जनवरी को तय थी लेकिन महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के चलते शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी, इसलिए सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी एक दिन पहले यानी 14 जनवरी को होगी। 15 जनवरी को इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रसीदों में ट्रेडिंग बंद रहेगी।

दरअसल, फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में एक्सपायरी और टाइम वैल्यू का बड़ा महत्व रहता है। ऐसे में ट्रेडर्स के लिए अपनी पॉजिशन को क्लोज करने की तैयारी कर लेनी चाहिए। बीएसई ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर, निवेशकों को जानकारी दी है।

BSE ने सर्कुलर में क्या कहा?

BSE ने 12 जनवरी को जारी एक सर्कुलर में कहा, “ट्रेडिंग मेंबर्स से अनुरोध है कि वे ध्यान दें कि 15 जनवरी, 2026 को होने वाले नगर निगम चुनाव के कारण, 15 जनवरी, 2026 को कुछ ट्रेडिंग सेगमेंट बंद रहेंगे: इनमें- इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स, इसलिए जो इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट 15 जनवरी, 2026 को एक्सपायर होने वाले हैं, उन्हें 14 जनवरी, 2026 को खत्म किया जाएगा।”

इससे पहले एनएसई ने सर्कुलर में कहा था, “एक्सचेंज के सर्कुलर में आंशिक संशोधन करते हुए, एनएसई महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के कारण गुरुवार, 15 जनवरी, 2026 को कैपिटल मार्केट सेगमेंट में ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित करता है।” इससे पहले 15 जनवरी को सिर्फ सेटलमेंट हॉलिडे था लेकिन अब एक्सचेंज ने स्पष्ट कर दिया है कि इस दिन ट्रेडिंग हॉलिडे है यानी शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button