Avengers Doomsday में दिखेगी सुपरहीरोज की फौज

हाल ही में कुछ दिन पहले मार्वल स्टूडियोज की तरफ से बहुचर्चित फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें एक्स मैन की वापसी कन्फर्म हुई थी। इस बीच अब एवेंजर्स डूम्सडे का एक और नया टीजर सामने आ गया है,
जिससे ये साफ होता है कि हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डॉनी जुनियर की मूवी में सुपरहीरोज की फौज देखने को मिलेगी, जिसमें नया नाम ब्लैक पैंथर और फैंटास्टिक फोर का शामिल हो रहा है। आइए एक नजर एवेंजर्स डूम्सडे के इस लेटेस्ट टीजर पर डालते हैं।
एवेंजर्स डूम्सडे में इन सुपरहीरोज की एंट्री
मंगलवार को मार्वल स्टूडियोज के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मेकर्स की तरफ से एवेंजर्स डूम्सडे का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर की शुरुआत नई ब्लैक पैंथर यानी लेटिटिया राइट से होती है, जोकि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) में शूरी (Shuri) के किरदार के लिए चर्चित हैं।
इसके अलावा एवेंजर्स डूम्सडे के इस टीजर में टेनोच ह्यूर्टा भी नामोर के रूप में नजर आ रहे हैं, जो टैलोकैनिल के साथ दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं फैंटास्टिक फोर के थिंग भी एवेंजर्स डूम्सडे के इस टीजर का रोमांच बढ़ा रहे हैं।
वीडियो के अंत में ब्लैक पैंथर और फैंटास्टिक फोर की पुष्टि होती नजर आती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो एवेंजर्स डूम्सडे का और अभी अधिक शानदार है, जिसे देखने के बाद इस सुपरहीरो मूवी के लिए सिनेप्रेमियों की उत्सुकता बढ़ गई है। बता दें कि आपको एवेंजर्स डूम्सडे में थॉर, कैप्टन अमेरिका और एक्स-मैन जैसे कई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के दिग्गज सुपरहीरो किरदार वापसी करते दिखेंगे।
एवेंजर्स डूम्सडे का आएगा सीक्वल
हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डॉनी जुनियर स्टारर एवेंजर्स डूम्सडे को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। खासतौर पर भारतीय दर्शक भी मार्वल स्टूडियोज की इस मोस्ट अवेटेड मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि 18 दिसंबर 2026 को एवेंजर्स डूम्सडे को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं इसके एक साल बाद एवेंजर्स डूम्सडे की अगली किस्त एवेंजर्स- सीक्रेट वॉर्स को 17 दिसंबर 2027 के दिन बड़े पर्दे पर पेश किया जाएगा।



