
राजधानी में लगातार चौथे हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 345 दर्ज किया गया है, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। इससे पहले बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 343 दर्ज किया गया था।
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि शनिवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रहेगी और रविवार को गंभीर श्रेणी में पहुंचने की आशंका जताई है।
सीपीसीबी के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई का स्तर काफी अधिक है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर में 331, आनंद विहार में 354, अशोक विहार में 367, आया नगर में 305, बवाना में 363, बुराड़ी में 325, और चांदनी चौक इलाके में 370 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
वहीं, डीटीयू इलाके में 332, द्वारका सेक्टर-8 में 369, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 280, आईटीओ में 362, जहांगीरपुरी में 385, लोधी रोड में 323, मुंडका में 383, नजफगढ़ में 289, नरेला में 332, पंजाबी बाग में 370, आरकेपुरम में 374, रोहिणी में 374, सोनिया विहार में 368, विवेक विहार में 386, और वजीरपुर में 374 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।





