टेक्नोलॉजी

Motorola की एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स वाली स्मार्टवॉच

मोटोरोला भारत में 23 जनवरी को अपनी नई Moto Watch लॉन्च कर रहा है। इसमें 47mm एल्युमिनियम फ्रेम, गोरिल्ला ग्लास 3 और 1.4-इंच OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह वॉच एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, ब्लूटूथ कॉलिंग और 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आएगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

मोटोरोला जल्द ही भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रहा है। जी हां, कंपनी Moto Watch नाम से अपनी न्यू स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी। ब्रांड ने इस न्यू वॉच की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। बता दें कि इस ब्रांड ने इस महीने की शुरुआत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी CES 2026 में अपने लेटेस्ट इकोसिस्टम लाइनअप के हिस्से के तौर पर इस स्मार्टवॉच को पहली बार पेश किया था। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि ये वॉच जल्द मार्केट में एंट्री लेगी।

इस वॉच में 47mm का एल्युमिनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इस वॉच में 13 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है। चलिए पहले इसकी लॉन्च डिटेल्स जानते हैं।

Moto Watch की लॉन्च डेट और अवेलेबिलिटी
मोटोरोला की ये जबरदस्त Moto Watch भारत में 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी। कंपनी इस वॉच को Motorola Signature के साथ पेश करेगी, जिसे ब्रांड ने CES 2026 में भी दिखाया था। कंपनी का कहना है कि आने वाली स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन मैट ब्लैक और मैट सिल्वर में आएगी। ग्राहक इस वॉच को Flipkart और Motorola इंडिया वेबसाइट से खरीद पाएंगे।

Moto Watch के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस वॉच में आपको 1.4-इंच का सर्कुलर OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। वॉच की स्क्रीन के ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगी। वॉच पर आपको हल्के मिनट के निशान या क्रोनोग्राफ डिजाइन देखने को मिलेगा जो ग्लास के बाहरी किनारे पर उकेरा या प्रिंट किया हुआ लग रहा है। स्मार्टवॉच में एल्युमिनियम फ्रेम मिल सकता है।

मिलेंगे एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स
CES में कंपनी ने वॉच के बारे में काफी कुछ बताया था। नई Moto Watch स्टेप काउंट, स्ट्रेस डिटेक्शन, स्लीप मॉनिटरिंग और कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से लैस होने वाली है। खास बात यह है कि इस मोटोरोला स्मार्टवॉच को फिनिश स्पोर्ट्स और फिटनेस टेक कंपनी Polar के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। यह कंपनी एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स ऑफर करती है।

13 दिन की बैटरी लाइफ
इतना ही नहीं इस वॉच में ब्लूटूथ 5.3 के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग, ऑडियो नोटिफिकेशन अलर्ट और Moto AI-कम्पैटिबल स्मार्टफोन के साथ Catch me up फीचर भी देखने को मिलेगा। स्मार्टवॉच डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS भी ऑफर करेगी। वॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले ऑफ होने पर 13 दिन तक का बैटरी लाइफ और AOD ऑन होने पर 7 दिन तक का बैकअप दे सकती है।

Related Articles

Back to top button