उत्तरप्रदेशराज्य

सुभाष चंद्र बोस जयंती: सीएम योगी ने पुष्पार्पित कर किया नमन, बोले- देश के लिए नेता जी का योगदान अविस्मरणीय

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर हजरतगंज स्थित नेताजी सुभाष चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने नेता जी के चित्र पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि क्रांतिकारियों के सिरमौर के रूप में नेता जी ने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने भारतवासियों से आह्वान किया… तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। ‘दिल्ली चलो…’ के नारे ने हर किसी के अंदर जोश भरा। नेता जी ने देश में रहते हुए, देश के बाहर रहकर जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय है।

Related Articles

Back to top button