मुंबई पुलिस ने ओशिवारा फायरिंग मामले में अभिनेता केआरके को पकड़ा, खुद कबूला जुर्म

मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने शुक्रवार देर रात अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान, जिन्हें दुनिया ‘केआरके’ (KRK) के नाम से जानती है, को फायरिंग की एक घटना के सिलसिले में हिरासत में ले लिया है। केआरके इस मामले में मुख्य संदिग्ध हैं और वर्तमान में पुलिस की गिरफ्त में हैं।
यह मामला 18 जनवरी का है, जब मुंबई के अंधेरी स्थित ओशिवारा इलाके की एक आवासीय इमारत पर दो राउंड गोलियां चलाई गई थीं। इस सनसनीखेज घटना के बाद से ही पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी थी।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में केआरके ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, केआरके ने अपने बयान में न केवल गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है, बल्कि यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था।
ओशिवारा पुलिस ने केआरके की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी औपचारिकताएं और कागजी कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले के पीछे के मकसद की जांच कर रही है।




