अध्यात्म

केसर के ये तीन उपाय सोए हुए भाग्य को करेंगे जागृत, मिलेगा मेहनत का फल

क्या आप दिन-रात एक कर रहे हैं, फिर भी सक्सेस हाथ नहीं लग रही? ऐसा महसूस होता है जैसे किस्मत के दरवाजे पर ताला लगा है और चाबी कहीं खो गई है? लाल किताब के अनुसार, कभी-कभी सिर्फ हार्ड वर्क काफी नहीं होता; उसके साथ ‘ग्रहों की ट्यूनिंग’ भी जरूरी है। आज हम बात करेंगे उस ‘गोल्डन स्पाइस’ की, जो 96 दिनों के भीतर आपकी तरक्की के बंद रास्ते खोल सकता है। हम बात कर रहे हैं- केसर की।

बृहस्पति: आपकी तरक्की का ‘पावर हाउस’

लाल किताब में बृहस्पति को ‘किस्मत का ग्रह’ अर्थात भाग्य का विधाता माना गया है। आपकी कुंडली के सबसे अहम हिस्से बृहस्पति के कंट्रोल में होते हैं, जैसे-
घर नंबर 2: बैंक बैलेंस, सुख-समृद्धि और कुटुंब।
घर नंबर 5: टैलेंट, संतान और सही फैसले लेने की क्षमता।
घर नंबर 9: आपका प्योर लक (शुद्ध भाग्य) और पूर्वजों का आशीर्वाद।
घर नंबर 11: रेगुलर इनकम और लाइफ के बड़े प्रॉफिट्स के साथ ही आसमानी शक्ति।

सीधी बात: अगर बृहस्पति सो गया, तो समझो ग्रोथ थम गई। या कहें कि कुंडली में यह ग्रह कैसे भी मंदा हो रहा है तो यह सभी तरह की समस्या खड़ी कर सकता है। वैसे तो पुखराज, हल्दी और सोना भी गुरु की चीजें हैं, लेकिन ‘केसर’ को सबसे प्रीमियम और असरदार माना गया है।

96 डेज चैलेंज: कैसे करें केसर का जादुई उपयोग?

इस रूटीन को आपको बिना ब्रेक लिए लगातार 96 दिनों तक फॉलो करना है। इसके तीन आसान स्टेप्स हैं:

माथे पर तिलक: केसर को हल्के पानी में घोलकर माथे पर तिलक लगाएं। यह आपके ‘आज्ञा चक्र’ को एक्टिव करता है और गुरु को आपकी कुंडली के लग्न भाव में स्थापित करता है। इससे आपका व्यक्तित्व शानदार बनता है और कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

जीभ पर स्पर्श : चुटकी भर केसर अपनी जीभ पर लगाएं या इसे दूध में मिलाकर पिएं। इससे आपकी वाणी में आकर्षण आता है और कुंडली का दूसरा यानी ‘धन भाव’ जागृत होता है। बिजनेस या जॉब में आपकी बात का वजन बढ़ेगा। कुटुंब में सुख शांति बनी रहेगी।

नाभि पर प्रयोग : केसर का हल्का सा लेप नाभि पर लगाएं। चूंकि नाभि ऊर्जा का केंद्र है और इसे शनि का स्थान भी माना जाता है, यह उपाय नेगेटिविटी को दूर कर आपकी आयु और स्वास्थ्य में सुधार लाता है।

टिप: नियत साफ, तो काम होगा आसान- याद रखें, उपाय तभी ‘मिरेकल’ करते हैं जब आपकी नियत और कर्म नेक हों। केसर सिर्फ एक जरिया है, असली ताकत आपके इरादों में है। अगर आपको स्किन एलर्जी है या कोई मेडिकल कंडीशन है, तो केसर के सेवन या उपयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Related Articles

Back to top button