स्मार्ट प्लग खरीदने से पहले इन 4 बातों का रखें ध्यान, लापरवाही पड़ सकती है भारी!

अपने घर को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट प्लग खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। इसमें Amazon Alexa या Google Assistant जैसी कंपैटिबिलिटी, हाई-पावर अप्लायंसेज के लिए सही पावर रेटिंग, 2.4GHz Wi-Fi कनेक्टिविटी, और यूजर-फ्रेंडली ऐप फीचर्स जैसे टाइमर और एनर्जी मॉनिटरिंग शामिल हैं। इन बातों का ध्यान रखकर आप सही चुनाव कर सकते हैं और अपनी जेब व सुविधा दोनों बचा सकते हैं।
अगर आप भी अपने घर को स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका स्मार्ट प्लग है। जी हां, ये छोटे साइज का गैजेट आपके पुराने नॉर्मल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी स्मार्ट होम सिस्टम में बदल सकता है। स्मार्ट प्लग को आप मोबाइल या वॉइस कमांड से भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस प्लग से आप बल्ब, पंखे, गीजर, टीवी या कई तरह के अन्य डिवाइस कंट्रोल कर सकते हैं।
हालांकि मार्केट में कई तरह के स्मार्ट प्लग मौजूद हैं और गलत चुनाव आपकी जेब और सुविधा दोनों पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी स्मार्ट प्लग खरीद रहे हैं तो पहले इन अहम बातों का ध्यान रखें।
कंपैटिबिलिटी
स्मार्ट प्लग खरीद रहे हैं तो सबसे पहले इसकी कंपैटिबिलिटी चेक करें। स्मार्ट प्लग Amazon Alexa, Google Assistant या Apple HomeKit जैसे प्लेटफॉर्म के साथ सपोर्ट करता है या नहीं ये भी जानना काफी ज्यादा जरूरी है। कभी कभी हम गलत प्लग खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में पता चलता है कि वो तो हमारी स्मार्ट होम इकोसिस्टम के साथ पेअर ही नहीं हो रहा। इसलिए स्मार्ट प्लग खरीदने से पहले ये जानकारी जरूर चेक करें।
पावर रेटिंग
हर स्मार्ट प्लग की एक मैक्सिमम पावर कैपेसिटी होती है। ऐसे में अगर आप गीजर, माइक्रोवेव या हीटर जैसे हाई-पावर अप्लायंसेज के लिए स्मार्ट प्लग खरीद रहे हैं, तो उसकी पावर रेटिंग और एम्पीयर लिमिट चेक करना काफी ज्यादा जरूरी है। गलती से अगर आपने कम पावर वाला प्लग खरीद लिया है तो ये भारी लोड पर जल्दी खराब हो सकता है।
कनेक्टिविटी
जिस भी ब्रांड का आप स्मार्ट प्लग खरीद रहे हैं तो उसकी कनेक्टिविटी भी चेक करें। ज्यादातर स्मार्ट प्लग Wi-Fi बेस्ड होते हैं, लेकिन यह देखें कि वो 2.4GHz नेटवर्क सपोर्ट करता है या नहीं। कई प्लग 5GHz नेटवर्क पर वर्क नहीं करते, जिससे कनेक्शन में समस्या आ सकती है। जबकि कुछ ब्रांड तो ब्लूटूथ का भी सपोर्ट भी देते हैं, लेकिन लंबी दूरी के लिए Wi-Fi वाला प्लग ही बेस्ट है।
एप और फीचर्स
आखिर में प्लग खरीदते वक्त ये देखें कि स्मार्ट प्लग का एप कैसा है? क्या वो यूजर-फ्रेंडली है। इसमें टाइमर सेटिंग, शेड्यूलिंग, एनर्जी मॉनिटरिंग और ऑटोमेशन जैसे फीचर्स का ऑप्शन मिल रहा है या नहीं। एनर्जी मॉनिटरिंग फीचर खासकर बिजली बचाने में काफी मदद करता है।




