
राजस्थान में लगातार सक्रिय हो रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते अगले एक से दो सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी का दौर बना रह सकता है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर रहेगा, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जयपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड में एक बार फिर इजाफा हो गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 31 जनवरी से एक और नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो सकता है, जिसके प्रभाव से बारिश और तेज हवाओं का दौर दोबारा शुरू होने की संभावना है।
तापमान में गिरावट
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। कई शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। हनुमानगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज से शीतलहर का असर, बढ़ेगी ठंड
बारिश और ओलावृष्टि के बाद देर शाम आसमान साफ होने पर रात में धुंध और कोहरा छाने लगा। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर और जैसलमेर के क्षेत्रों में हल्का कोहरा देखा गया।मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, मौजूदा सिस्टम के कारण प्रदेश में नमी बढ़ गई है, जिससे बुधवार और गुरुवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही आज से उत्तरी हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे सुबह-शाम के साथ-साथ दिन में भी गलनभरी सर्दी महसूस होगी और तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की और गिरावट हो सकती है। 30 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
(तापमान 27 जनवरी का डिग्री सेल्सियस में): अजमेर में अधिकतम 24.7 और न्यूनतम 12.3 डिग्री, भीलवाड़ा 25.8 और 12.9, अलवर 18 और 4.5, जयपुर 21.9 और 13, पिलानी 24.0 और 9.2, सीकर 23.0 और 12.2, कोटा 27.3 और 13.1, चित्तौड़गढ़ 27.6 और 12.8, उदयपुर 27.0 और 12.9, बाड़मेर 24.4 और 10.8, जैसलमेर 20.6 और 8.9, जोधपुर 25.4 और 12.9, बीकानेर 20.4 और 10.1, चूरू 23.4 और 10.1, गंगानगर 18.5 और 10.9, नागौर 24.4 और 8.7, बारा 22.7 और 11.5, जालोर 25.0 और 9.5, सिरोही 18.9 और 7.9, फतेहपुर 23.1 और 9.5, करौली 19.1 और 9.7, दौसा 22.9 और 10.3, प्रतापगढ़ 26.9 और 15.7, झुंझुनूं 22.3 और 10.4 और पाली में अधिकतम 23.7 तथा न्यूनतम 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।




