Samsung Galaxy Z Flip 7 Olympic Edition हुआ पेश, इन एक्सक्लूसिव फीचर्स से है लैस

Samsung Galaxy Z Flip 7 Olympic Edition को साउथ कोरियाई स्मार्टफोन मेकर ने मंगलवार को अपकमिंग मिलानो कोर्टिना विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स 2026 के लिए एक स्पेशल एडिशन के तौर पर पेश किया, जो 6 फरवरी को शुरू होने वाला है। टेक दिग्गज ने घोषणा की है कि उसका फोल्डेबल फोन लगभग 90 देशों के लगभग 3,800 ओलंपियन और पैरालंपियन को दिया जाएगा। Galaxy Z Flip 7 Olympic Edition के रियर पैनल पर सैमसंग और ओलंपिक्स के लोगो हैं। सैमसंग हैंडसेट के साथ कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स भी देगा, जिसमें 100GB डेटा वाला 5G eSIM, एक गैलेक्सी एथलीट कार्ड और एथलीटों के लिए पहले से इंस्टॉल किया गया फिटनेस ट्रैकिंग एप शामिल है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 Olympic Edition लॉन्च
साउथ कोरियाई टेक दिग्गज ने नया Samsung Galaxy Z Flip 7 Olympic Edition पेश किया है। स्मार्टफोन मेकर ने घोषणा की है कि फोल्डेबल का ये स्पेशल एडिशन लगभग 90 देशों के लगभग 3,800 ओलंपियन और पैरालंपियन को दिया जाएगा। नए डिजाइन और नीले रंग के अलावा, स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल फिटनेस एप होगा, जिससे ओलंपियन और पैरालंपियन वर्कआउट और ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपने वाइटल्स को ट्रैक कर सकेंगे।
सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 7 ओलंपिक एडिशन के साथ, कंपनी एथलीटों को 100GB डेटा वाला 5G eSIM भी देगी। सैमसंग ने ये भी घोषणा की है कि वह एक गैलेक्सी एथलीट कार्ड देगा, जिससे एथलीट दूसरों के साथ डिजिटल रूप से प्रोफाइल एक्सचेंज कर सकेंगे, गेम कार्ड कलेक्ट कर सकेंगे और गेम्स विलेज में अलग-अलग ‘इंटरैक्टिव एक्टिविटीज़’ में हिस्सा ले सकेंगे।
ओलंपिक्स से जुड़ी खबरों और कॉम्पिटिशन की डिटेल से अपडेट रहने के लिए, ओलंपियन और पैरालंपियन Galaxy Z Flip 7 ओलंपिक एडिशन पर Athlete365 का इस्तेमाल कर पाएंगे, जो गैलेक्सी AI नाउ ब्रीफ में इंटीग्रेट होगा। इसके अलावा, सैमसंग फोल्डेबल के स्पेशल एडिशन में ओलंपिक गेम्स एप, IOC हॉटलाइन और PinQuest भी होगा।
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप ओलंपिक एडिशन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर मॉडल जैसे ही हैं, जिसे जुलाई 2025 में भारत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस कॉन्फिगरेशन के लिए 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। रेगुलर Galaxy Z Flip 7 की तरह ही, ओलंपिक एडिशन वेरिएंट में अंदर की तरफ 6.9-इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X फोल्डेबल डिस्प्ले और बाहर की तरफ 4.1-इंच की सुपर AMOLED कवर स्क्रीन है। ये इन-हाउस 3nm Exynos 2500 SoC से लैस है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।



