दिल्लीराज्य

 बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आज, कई मार्ग वाहनों के लिए रहेंगे बंद; यहां देखें ट्रैफिक एडवायजरी

राजधानी में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी बृहस्पतिवार को होगी। गणतंत्र दिवस समारोह, 2026 के हिस्से के तौर पर हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित होती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन की रोशनी के लिए व्यापक व्यवस्था की है। साथ ही यातायात के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। विजय चौक आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।

इन रास्तों पर ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी
रफी मार्ग, गोलचक्कर सुनहरी मस्जिद और गोलचक्कर कृषि भवन के बीच।
रायसीना रोड, गोलचक्कर कृषि भवन से विजय चौक की ओर।
गोलचक्कर दारा शिकोह रोड, गोलचक्कर कृष्णा मेनन मार्ग और गोलचक्कर सुनहरी मस्जिद से विजय चौक की ओर।
कर्तव्य पथ, विजय चौक और सी 0-हेक्सागन के बीच।
आम जनता/मोटर चालकों को वैकल्पिक रास्ते, जैसे रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड – कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि लेने की सलाह दी जाती है।

बसों के लिए डायवर्जन
डीटीसी और अन्य सिटी बसें 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9. 30 बजे तक अपने सामान्य रूट से डायवर्ट की जाएंगी ताकि आमंत्रित लोगों और दर्शकों के वाहनों को सुविधा मिल सके और समारोह स्थल और इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

बसों का डायवर्जन इस प्रकार होगा
शांति पथ-विनय मार्ग-सरदार पटेल मार्ग से आने वाली केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाने वाली बसें पंचशील मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग-वंदे मातरम मार्ग-गोलचक्कर शंकर रोड-शेख मुजीबुर रहमान रोड से जाएंगी।
केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर खत्म होंगी और काली बाड़ी मार्ग-मंदिर मार्ग-शंकर रोड से वापस आएंगी।
कनॉट प्लेस जाने वाली बसें मंदिर मार्ग-काली बारी मार्ग-जी.पी.ओ.-बाबा खड़क सिंह मार्ग से होकर कनॉट प्लेस पहुंचेंगी और भगत सिंह मार्ग
पेशवा रोड-मंदिर मार्ग-शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग से वापस आएंगी।
तुगलक रोड पर साउथ दिल्ली से आने वाली और कनॉट प्लेस/ सेंट्रल सेक्रेटेरिएट जाने वाली बसें औरोबिंदो चौक से सफदरजंग रोड-कमल
अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग की ओर डायवर्ट की जाएंगी और सीरियल नंबर 1 में बताए गए रूट को फॉलो करेंगी।
मंडी हाउस और फिरोज शाह रोड से आने वाली और बाराखंभा रोड से कनॉट प्लेस जाने वाली बसें शिवाजी स्टेडियम पर खत्म होंगी और कस्तूरबा गांधी मार्ग/बाराखंभा रोड से वापस आएंगी।
शाहजहां रोड से आने वाली कनॉट प्लेस जाने वाली बसें ओरबिंदो चौक-सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग और उससे आगे शिवाजी स्टेडियम तक जाएंगी।
साउथ साइड से आने वाली पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाली बसें एम्स से धौला कुआं की ओर रिंग रोड और फिर रिज रोड, रानी झांसी रोड लेंगी।
आश्रम साइड से आने वाली पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाली बसें आश्रम चौक-रिंग रोड से सराय काले खां की ओर जाएंगी और राजघाट होते हुए आगे बढ़ेंगी।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, कश्मीरी गेट से आने वाली और साउथ और साउथ ईस्ट जाने वाली बसें दिल्ली गेट-जवाहरलाल नेहरू मार्ग-राजघाट-रिंग रोड-सराय काले खां-आश्रम चौक लेंगी।
विकास मार्ग से आने वाली और साउथ जाने वाली बसें रिंग रोड-सराय काले खां-आश्रम चौक लेंगी।
कनॉट प्लेस से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए इंडिया गेट की ओर आने वाली बसें मिंटो रोड-डीडीयू मार्ग-आईपी फ्लाईओवर-रिंग रोड-सराय काले खां लेंगी। पार्किंग विजय चौक पर रोशनी देखने आने वालों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

आम जनता के लिए सलाह
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर कोई अनजान चीज़ या संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो इसकी जानकारी तुरंत ड्यूटी पर मौजूद नज़दीकी पुलिसकर्मी को दें। आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वह धैर्य रखें, असुविधा से बचने के लिए उसी हिसाब से यात्रा करें। ट्रैफिक नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस फेसबुक पेज, एक्स हैंडल और ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें।

Related Articles

Back to top button