झारखंडराज्य

 23 फरवरी को ही हाेगा निकाय चुनाव, जैक परीक्षा की तिथि में कर सकता है संशोधन

राज्य में नगर निकाय चुनाव 23 फरवरी को ही संपन्न होगा। चुनाव के कार्यक्रमों में कोई संशोधन नहीं होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि परीक्षाओं काे लेकर चुनाव की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा। अलबत्ता झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) परीक्षा की तिथि में संशोधन कर सकता है।

दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 फरवरी को निकाय चुनाव की घोषणा की है, जबकि इस दिन जैक की इंटरमीडिएट की हिन्दी भाषा की परीक्षा है। साथ ही इस दिन आइसीएसई 12वीं की रसायन विज्ञान की परीक्षा है। इनके अलावा आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा भी प्रभावित हो सकती है। 24 फरवरी से आठवीं की परीक्षा शुरू होनी है, जबकि इसके एक दिन पहले ही मतदान होना है। मतदान के लिए स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र होंगे तथा शिक्षक चुनाव कार्य में लगे होंगे।

वहीं, 25 से 27 फरवरी तक 11वीं की परीक्षा होनी है। साथ ही 28 फरवरी से दो मार्च तक नौवीं की परीक्षा निर्धारित है। इधर, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने निकाय चुनाव के कारण परीक्षाओं के प्रभावित होने को लेकर जैक को परीक्षा की तिथि की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है।

उन्होंने कहा है कि जैक से समीक्षा रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यकता पड़ने पर आयोग को अनुरोध पत्र भेजा जाएगा। इधर, जैक द्वारा विभिन्न परीक्षाओं को लेकर निकाय चुनाव की तिथि को बढ़ाने का आग्रह करने की तैयारी चल रही है। इधर, बताया जाता है कि 23 फरवरी को एसएससी की एक प्रतियोगिता परीक्षा भी आयोजित होनी है।

आसान नहीं होगा निकाय चुनाव की तिथि में संशोधन
नगर निकाय चुनाव की तिथि में संशोधन आसान नहीं होगा। चुनाव कार्यक्रम पर राज्य मंत्रिपरिषद के बाद राज्यपाल से भी अनुमाेदन लिया जाता है। ऐसे में इसमें संशोधन करने के लिए इन सभी स्तरों पर अनुमोदन प्राप्त करना होगा, जिसमें काफी समय लग सकता है। ऐसे में जैक द्वारा परीक्षा की तिथि बढ़ाने का निर्णय उचित माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button