मनोरंजन

16 की एक्ट्रेस, 24 का हीरो; टीवी सीरियल में इंटीमेट सीन देख भड़के लोग

टीवी की दुनिया में अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा होता ही रहता है कि फैंस का दिमाग जरूर घूम जाता है। कभी इन टीवी शोज की कहानी को लेकर चर्चा होती है तो कभी सीन को लेकर विवाद हो जाता है। अब लीजिए एक और नए टीवी सीरियल को लेकर इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है और वजह है 16 साल की एक्ट्रेस का अपने मेल को-स्टार के साथ रोमांस। अब क्या है ये नया विवाद, आइए आपको बताते हैं…

टीवी शो में ये कैसा रोमांस?
दरअसल टीवी शो ‘रिमझिम – छोटी उम्र बड़ा सफर’ (Rimjhim Chhoti Umra Bada Safar) इस वक्त काफी चर्चाओं में है। अब इसी बीच यह शो एक बड़े विवाद में फंस गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस शो की काफी आलोचना कर रहे हैं।

हुआ ये कि, शो के हाल ही के एक एपिसोड में नाबालिग (16 साल की) एक्ट्रेस और उनके को-स्टार (24 साल) के बीच कुछ इंटीमेट सीन टीवी पर दिखाए गए।

इसके बाद लोगों का गुस्सा इस बात पर है कि शो की लीड एक्ट्रेस यशिका शर्मा सिर्फ 16 साल की हैं, जबकि उनके साथ रोमांस करने वाले एक्टर हिमांशु अवस्थी 24 साल के हैं।ऐसे में एक कम उम्र की लड़की के साथ बड़े उम्र के हीरो के रोमांटिक सीन दिखाने की वजह से इस शो का विरोध हो रहा है।

क्या था वो सीन, जिस पर हुआ विवाद?
दरअसल 28 जनवरी को दंगल टीवी (Dangal TV) पर प्रसारित हुए इस शो के एपिसोड के एक सीन में दिखाया गया है जहा समीर (हिमांशु) (Himanshu Awasthy) रिमझिम (यशिका) (Yashika Sharma) के सामने अपनी शर्ट उतारता है, उसे अपने करीब खींचता है। रिमझिम के ब्लाउज की डोरी के खुलने से वो सहम जाती है तो फिर समीर उसे अपनी शर्ट पहना देता है।

इस सीन में दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री दिखाने की कोशिश की गई है। इससे पहले भी इस शो के एक सीन पर विवाद हुआ था और अब इस नए सीन पर घमासान मच गया है। रेडिट पर यूजर्स ने कहा है कि, आखिर किस दुनिया में एक 15-16 साल की बच्ची का ऐसे इंटिमेट सीन शूट करना सही माना जाता है? तो वहीं कई और यूजर्स ने भी इस पर ऐतराज जताया है।

आपको बता दें कि फिलहाल तो इस पूरे सीन की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हालांकि अभीतक मेकर्स ने इस पर कोई खास रिएक्शन नहीं दिया है। पर अक्सर सवाल ये आता है कि क्या टीआरपी के लिए मर्यादाओं को पार करना सही है?

Related Articles

Back to top button