कारोबार

2 महीने में पैसा किया डबल! आज 18% भागा ये सरकारी शेयर, 4 दिन से जारी है तूफानी तेजी

तांबे की कीमतों में 7% की भारी उछाल के बाद, मिनी-रत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर के शेयर गुरुवार के कारोबार सत्र में 18% बढ़कर 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। लगातार चौथे दिन बढ़ते हुए, हिंदुस्तान कॉपर के शेयर की कीमत (Hindustan Copper Share Price) में इस अवधि के दौरान कुल 40% की वृद्धि दर्ज की गई है। आज एनएसई पर तांबे की कीमत बढ़कर 745 रुपये तक पहुंच गई। कारोबार की मात्रा सामान्य से अधिक रही, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तांबे की कीमत 6.7% बढ़कर लंदन मेटल एक्सचेंज पर 13,967 डॉलर प्रति टन हो गई। एमसीएक्स पर भी तांबे की कीमतें 8.4% बढ़कर 1432.35 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper) के शेयरों में गुरुवार, 29 जनवरी को जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर गुरुवार को करीब 17% चढ़कर ₹736.9 पर कारोबार कर रहे थे, जबकि इससे पहले बुधवार को भी इसमें 13% की तेजी दर्ज की गई थी। यह शेयरों में लगातार चौथे दिन की बढ़त है।

जनवरी महीने में अब तक हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में करीब 36% की तेजी आ चुकी है, जो 2012 के बाद जनवरी में सबसे बेहतर प्रदर्शन माना जा रहा है। इससे पहले जनवरी 2012 में कंपनी के शेयरों में 67% की बढ़त देखी गई थी।

दो महीनों में दोगुना हुआ शेयर
जनवरी की यह तेजी दिसंबर 2025 में आई 59% की उछाल के बाद आई है। पिछले दो महीनों में शेयरों की कीमत दोगुनी हो चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप दिसंबर की शुरुआत में करीब ₹30,000 करोड़ था, जो अब बढ़कर लगभग ₹70,000 करोड़ तक पहुंच गया है।

कॉपर और एल्युमिनियम की कीमतों में तेजी
हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में तेजी का एक बड़ा कारण वैश्विक स्तर पर तांबे (कॉपर) की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़त है। निवेशकों के मजबूत खरीदारी रुझान, सप्लाई की कमी की आशंका और कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर तीन महीने के कॉपर फ्यूचर्स $13,965 प्रति टन तक पहुंच गए हैं। जनवरी में कॉपर की कीमतों में 12% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, एल्युमिनियम की कीमतें भी तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।

रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी
हिंदुस्तान कॉपर में रिटेल निवेशकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। सितंबर से दिसंबर तिमाही के बीच रिटेल शेयरधारकों की संख्या में 2 लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2025 के अंत तक रिटेल निवेशकों की संख्या 8.31 लाख हो गई, जो सितंबर में 6.28 लाख थी।
कंपनी में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 14.55% से बढ़कर 15.53% हो गई है।

वीटी मार्केट्स के ग्लोबल स्ट्रेटजी ऑपरेशंस लीड रॉस मैक्सवेल ने कहा कि नई तांबे की खदानों को विकसित होने में कई साल लगते हैं, और अयस्क की गुणवत्ता में गिरावट आ रही है, जिससे ऐसा माहौल बनता है जहां मांग में मामूली वृद्धि भी कीमतों में तेजी ला सकती है।

इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने, वास्तविक, भौतिक संपत्तियों की बढ़ती मांग और ट्रंप प्रशासन की अस्थिर नीतियों के बीच बढ़े भू-राजनीतिक तनाव ने समग्र रूप से कमोडिटीज को बढ़ावा दिया है।

हिंदुस्तान कॉपर: क्या यह खरीदने लायक शेयर है?
तांबे समेत बेस मेटल्स की कीमतों में आई इस उछाल से हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों को काफी फायदा हुआ है। इन शेयरों की तेजी 2025 से शुरू होकर इस साल भी जारी है। पिछले साल हिंदुस्तान कॉपर के शेयर की कीमत में 109.54% की बढ़ोतरी हुई थी और इस महीने अब तक इसमें 42% की और वृद्धि दर्ज की गई है।

हिंदुस्तान कॉपर के तकनीकी दृष्टिकोण पर टिप्पणी करते हुए, लक्ष्मीश्री के अनुसंधान प्रमुख अंशुल जैन ने कहा कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एक अत्यधिक गति वाले चरण में कारोबार कर रहा है, जो 50-दिवसीय ईएमए से ऊपर अपने 14-दिवसीय एटीआर से लगभग 13 गुना अधिक है और बढ़ते हुए 10-सप्ताह के मूविंग एवरेज से काफी दूर है।

स्टॉप लॉस का रखें ध्यान
जैन ने कहा कि इस स्तर का खिंचाव मजबूत प्रवृत्ति की निरंतरता का संकेत देता है, लेकिन साथ ही औसत की ओर लौटने का जोखिम भी बढ़ाता है। इसलिए, शीर्ष की भविष्यवाणी करने के बजाय, उन्होंने गति प्रबंधन दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी।

उन्होंने सुझाव दिया, “यहां समझदारी भरी रणनीति यह है कि समय से पहले बाहर निकलने के बजाय स्टॉप लॉस को ट्रेल किया जाए। 700 के आसपास का ट्रेलिंग स्टॉप लाभ को सुरक्षित रखने के लिए एक तार्किक संदर्भ प्रदान करता है, साथ ही ट्रेंड को परिपक्व होने का मौका भी देता है। जब तक कीमत इस स्तर से ऊपर बनी रहती है, तब तक मोमेंटम प्रभावी रहता है। स्टॉप लॉस को प्रतिदिन सक्रिय रूप से संशोधित किया जाना चाहिए, क्योंकि किसी भी अचानक उल्लंघन से ट्रेंड की समाप्ति और तेजी से मुनाफावसूली का संकेत मिलेगा।”

Related Articles

Back to top button