टेक्नोलॉजी

करोड़ों Airtel यूजर्स के लिए अच्छी खबर! 4,000 का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है मुफ्त में

अगर आप भी एयरटेल का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल Adobe और Bharti Airtel ने गुरुवार को एक बड़ी पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसके तहत अब सभी Airtel यूजर्स को Adobe Express Premium का एक साल की सब्सक्रिप्शन बिलकुल मुफ्त में दिया जा रहा है।

जी हां, इस ऑफर का बेनिफिट Airtel के प्रिपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों को मिल रहा है। साथ ही Xstream यूजर्स और DTH कनेक्शन वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे। कंपनी का कहना है कि ये साझेदारी भारत के लगभग 360 मिलियन लोगों को ₹4,000 की सब्सक्रिप्शन बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करा रही है।

फ्री में Adobe Express Premium का एक्सेस कैसे मिलेगा?
Adobe ने प्रेस रिलीज में बताया है कि यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन का ऐक्सेस Airtel Thanks ऐप के अंदर देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए किसी भी क्रेडिट कार्ड इंफो देने के भी जरूरत नहीं है। बता दें कि इससे पहले Perplexity ने भी एयरटेल के साथ मिलकर यूजर्स को फ्री सर्विस ऑफर की थी।

Adobe Express Premium में क्या मिलेगा?
Adobe Express Premium के फ्री सब्सक्रिप्शन के तहत Airtel यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। इस प्रीमियम एक्सेस में आपको 250 जनरेटिव क्रेडिट हर महीने, सभी प्रीमियम स्टैटिक और वीडियो टेम्पलेट्स का एक्सेस और 200 मिलियन+ Adobe Stock फोटो, वीडियो, म्यूजिक और डिजाइन रिसोर्स मिलेगा।

इसके साथ ही Adobe Express Premium में 30,000+ Adobe Fonts कलेक्शन का एक्सेस, एडवांस टूल्स जैसे Remove Video बैकग्राउंड, Bulk Asset Resizing और 100GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि Airtel-Adobe की ये पार्टनरशिप भारत के कंटेंट क्रिएटर्स और छोटे बिजनेसेज के लिए बड़ा फायदा देगी।

Related Articles

Back to top button