झारखंडराज्य

देवघर में प्रिज्मा एआई युवाओं को बनाएगी AI इंडस्ट्री के लायक, मिलेगा रोजगार

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विश्व स्तरीय कंपनी प्रिज्मा एआई देवघर एसटीपीआई में सेंटर खोलने की मंशा से पूर्वी भारत के पहले एआई सेमिनार में भाग लेने आयी है।

सिंगापुर की कंपनी के सीईओ डॉ. श्रीराम अय्यर ने जागरण से बातचीत में बहुत स्पष्ट किया कि तेज तर्रार युवाओं का चयन कर रोजगार देंगे और उसे प्रशिक्षण देकर एआई के लायक बना देंगे। उसका वेतन उसके बौद्धिक क्षमता पर तय होगा।

सीईओ ने कहा कि मकसद एआई इंडस्ट्री के लायक युवाओं को तैयार करना है। प्रिज्मा एआई एक अवसर लेकर आया है। छह महीना का कोर्स होगा जिसमें प्रशिक्षण देकर कंपनी की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

ट्रेनिंग के समय छात्रवृति भी मिलेगी। बाद में उनकी दक्षता के हिसाब से वेतन मिलेगा। सुनहरा अवसर है उन युवाओं के लिए जो वर्तमान समय की मांग के अनुरूप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

एआई में पीएचईडी डॉ. अय्यर के पास इस क्षेत्र का लंबा अनुभव है। जो जर्मन की इस कंपनी को 2013 में क्रय कर भारत की कंपनी बना दिया।

उन्होंने कहा कि एआई एक प्लेटफार्म है जो कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पर चलता है। एक सौ चलकर एक हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है। पहले तो उन युवाओं को प्रिज्मा में नौकरी मिलेगी।

बाद में उसे उस लायक बना दिया जाएगा कि वह दुनिया में कहीं भी नौकरी कर सकता है। डॉ. अय्यर ने बताया कि चयनित युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा कि वह एआई के लिए किस तरह डेटा तैयार करेंगे। उसे अपलोड करेंगे। वह जितनी कुशलता से डेटा तैयार कर अपलोड करेंगे, कैमरा उतना ही सही डेटा देगा।

मशीन को इतना सीखा दिया जाता है कि वह खुद सीखकर निर्णय ले सके। एक उदाहरण देकर इसे स्पष्ट किया कि जैसे मशीन को दस इमेज दिया गया। अब जब मशीन उसे सीखकर डेटा देगा तब माना जाता है कि मशीन सीख रहा है। एल्गोरिथम पर फोकस होता है। जो जितना अधिक डेटा अपलोड होगा उतना ही बेहतर होगा।

बता दें कि प्रिज्मा एआई पुरानी कंपनी है जिसका एयरपोर्ट, पुलिस, नेशनल हाईवे, मंदिर में भीड़ नियंत्रण में एआई का इस्तेमाल हो रहा है। कंपनी भारत के सात एयरपोर्ट और विश्व के छह एयरपोर्ट पर एआई आधारित कैमरा दिया है। जो बहुत संवेदनशील है।

जर्मनी और इटली में हाई वे पर पहले से इनकी तकनीक लगी हुई है। अभी भारत के महाराष्ट्र में शुरू किया गया है। श्रीडी मंदिर में भी प्रिज्मा का ही कैमरा लगा है।

Related Articles

Back to top button