
आगामी राज्यसभा चुनाव से पहले ओडिशा के राजनीतिक गलियारों में बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस के बीच संभावित समझौते को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
इस संदर्भ में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास के फरवरी के पहले सप्ताह में नेता प्रतिपक्ष एवं बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक से मुलाकात करने की संभावना जताई जा रही है। दास ने पटनायक से समय मांगा है और प्रस्तावित बैठक में दोनों दलों के बीच संभावित राजनीतिक तालमेल पर चर्चा हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता राज्यसभा चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव रख सकते हैं, ताकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को मजबूती दी जा सके। दास ने संकेत दिया है कि बातचीत के दौरान ओडिशा की किसी प्रतिष्ठित हस्ती को उच्च सदन के लिए संयुक्त रूप से समर्थन देने जैसे मुद्दों पर विचार किया जा सकता है।
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बीजद इस प्रस्ताव का समर्थन करेगी या नहीं, लेकिन कांग्रेस की ओर से क्षेत्रीय दल से औपचारिक समर्थन मांगे जाने की संभावना है। भक्त चरण दास ने कहा कि हम और बीजद दोनों ही विपक्षी दल हैं। यदि हम एकजुट होते हैं तो एक उम्मीदवार की जीत संभव है। हालांकि यह तय नहीं है कि वे हमारे साथ आएंगे या नहीं, लेकिन मैंने (नवीन पटनायक से) चर्चा के लिए समय मांगा है।
गौरतलब है कि ओडिशा से राज्यसभा की चार सीटें आगामी चुनाव में रिक्त होने वाली हैं। इनमें से चौथी सीट राजनीतिक अटकलों का केंद्र बनी हुई है, जहां संभावित गठजोड़ और मतों के गणित को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, बीजद और कांग्रेस दोनों की राजनीतिक रणनीति पर पैनी नजर रखी जा रही है, क्योंकि उनके फैसले राज्य में राज्यसभा चुनाव के नतीजों को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं।




