सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद हुए धड़ाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर छूने के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 4% तक गिर गईं। अप्रैल वायदा के लिए सोना 1.88% और चांदी 4% गिरी। वैश्विक स्तर पर मजबूत अमेरिकी डॉलर के दबाव के चलते गिरावट आई। हालांकि, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण सुरक्षित निवेश मांग से जनवरी में सोने-चांदी में ऐतिहासिक मासिक उछाल दर्ज किया गया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतें शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 4% तक गिर गईं, जबकि पिछले सत्र में ये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं।
आज एमसीएक्स पर सोने का भाव
अप्रैल वायदा के लिए MCX सोने का भाव पिछले बंद भाव 1,83,962 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 1.88% गिरकर 1,80,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। पिछले सत्र में सोने के भाव ने 1,93,096 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था।
आज एमसीएक्स पर चांदी का भाव
MCX बाजार में चांदी का भाव पिछले बंद भाव 3,99,893 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 4% गिरकर 3,83,898 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। गुरुवार को एमसीएक्स चांदी का भाव 4,20,048 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
किस वजह से आई सोने-चांदी में आज गिरावट?
वैश्विक स्तर पर, मजबूत अमेरिकी डॉलर के दबाव के चलते सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बावजूद, वैश्विक भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच धातु की बढ़ती सुरक्षित निवेश मांग के चलते सोने की कीमतों में 1980 के बाद से सबसे बड़ी मासिक वृद्धि दर्ज की गई।
हाजिर सोने की कीमत में 0.9% की गिरावट आई और यह 5,346.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जबकि एक दिन यह रिकॉर्ड 5,594.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। फरवरी डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोने के वायदा भाव में 1.3% की वृद्धि हुई और यह 5,390.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हाजिर चांदी की कीमत में 0.2% की गिरावट आई और यह 115.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जबकि गुरुवार को यह रिकॉर्ड 121.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी।
जनवरी में अब तक सोने की कीमतों में 24% से अधिक का उछाल
जनवरी में अब तक सोने की कीमतों में 24% से अधिक की उछाल आई है, लगातार छठे महीने इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह जनवरी 1980 के बाद से सबसे बड़ी एक महीन में होने वाली बढ़ोतरी है। चांदी की कीमतों में इस महीने अब तक 62% की तेजी आई है, जो अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन की ओर बढ़ रहा है।



