Netflix पर 3 घंटे 25 मिनट की Spy Thriller ने काटा बवाल

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के बाद एक शानदार एक्शन ड्रामा ने ओटीटी पर दस्तक दी और एक ही दिन में नंबर 1 पोजिशन हासिल कर ली। यह फिल्म 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है जिसने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों के दिलों पर भी कब्जा किया। अब ओटीटी पर भी यह अपनी धाक जमाए बैठी है।
क्या है फिल्म कि कहानी
इस फिल्म को IMDb (इंटरनेट डाटाबेस) पर 8.5 की धांसू रेटिंग मिली है और ये 2025 की सबसे लंबे रन टाइम वाली फिल्मों में से एक है जिसका रन टाइम 3 घंटे 25 मिनट है। इसकी कहानी एक भारतीय जासूस के बारे में है जो पाकिस्तान जाकर भारत के खिलाफ चल रहे षड़यंत्र को पता लगाकर खुफिया जानकारी इकट्ठी करता है।
हालांकि फिल्म की कहानी के साथ इसकी कास्ट, गाने, डायलॉग्स और एक्शन सभी काफी मशहूर हुए और सोशल मीडिया पर छाए रहे। फिल्म की कहानी एक हाई-स्टेक्स, 212 मिनट की स्पाई थ्रिलर है, जिसमें एक भारतीय RAW एजेंट कराची के खतरनाक अंडरवर्ल्ड में घुसकर एक आतंकी नेटवर्क को खत्म करता है। असल जिंदगी के जियो-पॉलीटिक्स संघर्षों की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में एजेंट एक माफिया गैंग में ऊपर उठकर ISI-अंडरवर्ल्ड के गठजोड़ को खत्म करता है।
असली घटनाओं से प्रेरित है फिल्म
कहानी मोटे तौर पर कई वास्तविक जीवन की घटनाओं से जुड़ी है, जिसमें 1999 IC-814 अपहरण, 2001 भारतीय संसद हमला, 2008 मुंबई हमले और ऑपरेशन लयारी से जुड़ी घटनाएं शामिल हैं।
कौन सी है यह फिल्म
शायद आप समझ गए होंगे कि यहां 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) की बात की जा रही है। जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह एक्शन ड्रामा 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। अब इसने 30 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दस्तक दे दी है और एक दिन में ही नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
धुरंधर 2025 की सबसे चर्चित फिल्म रही, अब इसका पार्ट 2 भी आने वाला है जिसकी रिलीज डेट 19 मार्च 2026 है। ‘धुरंधर 2’ का टकराव बॉक्स ऑफिस पर यश की ‘टॉक्सिक’ से होगा।
