पंजाब

अमृतसर में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, 400 ग्राम हेरोइन भी बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार की रात पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अमृतसर जिले के सीमांत गांव सर्च अभियान के दौरान एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी एक टुकड़ी पंजाब पुलिस के साथ मिलकर गांव धनोए कलां के बाहर गश्त कर रही थी। इस दौरान जवानों ने इलाके में रूटीन सर्च अभियान शुरू कर दिया। रात करीब 8:45 बजे जवानों ने गांव के एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। चीन में निर्मित मॉडल-डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन की जांच करने के बाद बीएसएफ अधिकारियों ने इसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया।

बीएसएफ को सीमांत गांव रानियां के एक खेत से मिली हेरोइन

उधर, बीएसएफ जवानों पंजाब पुलिस के साथ मिलकर गांव रानियां में सर्च अभियान के दौरान एक खेत में पड़ा हेरोइन का पीले रंग का पैकेट बरामद किया है। जांच में 400 ग्राम हेरोइन मिली। बीएसएफ के अधिकारियों ने हेरोइन के पैकेट को घरिंडा पुलिस को सौंप दिया। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार की रात बल की एक टुकड़ी पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के तहत रानियां गांव के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक खेत में कोई पैकेट पड़े होने की सूचना मिली। जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च अभियान शुरु कर दिया। इस दौरान रात करीब 8:43 बजे जवानों को एक खेत में पीले रंग की सेलो टेप में लिप्त एक पैकेट मिला। जांच करने पर 400 ग्राम हेरोइन मिली। 

Related Articles

Back to top button