कारोबार

Aadhar Card में मोबाइल नंबर और एड्रेस को कितनी बार किया जा सकता है अपेडट

आधार कार्ड आज भारत के हर एक नागरिक की पहचान है। किसी भी काम को करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती ही है। चाहे कोई बैंक से जुड़ा काम करवाना हो, स्कूल एडमिशन से जुड़ा कोई काम हो या सरकारी काम हो। इन सभी में ही आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

आधार कार्ड में आपकी कई निजी जानकारी शामिल होती है। कई बार हमसे गलत जानकारियां भी दर्ज हो जाती है। वहीं कई बार जानकारी पुरानी भी हो जाती है। ऐसे में यूआईडीएआई (unique Identification Authority of India) आपको अपडेट के कुछ मौके देता है।

यूआईडीएआई से मिली जानकारी के मुताबिक आधार कार्ड में दर्ज कई जानकारियों को बदला जा सकता है। हालांकि कुछ जानकारी कभी भी नहीं बदला जा सकता है।

इन चीजों को किया जा सकता है अपडेट

एड्रेस– यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट को लेकर कोई लिमिट नहीं रखी है। जिसका मतलब हुआ  कि आप जितनी बार भी चाहे, आधार कार्ड में एड्रेस को बदल सकते हैं। कई लोग बड़े शहरी इलाकों में किराए में रहते हैं, ऐसे में उन्हें एड्रेस को लेकर दिक्कत आ सकती है। हालांकि भारत का कोई भी नागरिक आधार कार्ड में कितनी भी बार बदलाव कर सकता है।

मोबाइल नंबर- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज करना काफी जरूरी है। नहीं तो आपको भविष्य में कई दिक्कत आ सकती है। एड्रेस के अलावा आप जितनी बार भी चाहे मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने मोबाइल नंबर अपडेट को लेकर कोई भी लिमिट नहीं रखी है। ये ध्यान रखें कि आपके आधार कार्ड से अपडेट मोबाइल नंबर ही जुड़ा हो। ताकि आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

नाम- यूआईडीएआई से मिली जानकारी के मुताबिक आप आधार कार्ड में दर्ज नाम को दो बार ही बदल सकते हैं।

जन्मतिथि- आधार कार्ड में जन्मतिथि यानी डेट ऑफ बर्थ को भी दो बार बदला जा सकता है। इसलिए अगर आपने आधार कार्ड में गलत या अधूरी डेट ऑफ बर्थ दर्ज की है। तो इसे आसानी से बदला जा सकता है। लेकिन दो बार ही इसे बदल सकते हैं।

जेंडर- आधार कार्ड में दर्ज जेंडर को ध्यान से भरें। क्योंकि इसे आप एक बार दर्ज कर, फिर कभी नहीं अपडेट कर पाएंगे।यूआईडीएआई द्वारा हर व्यक्ति को 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर दिया जाता है। ये नंबर आपके आधार कार्ड में दर्ज होता है। इसके साथ ही आज आप ई-आधार कार्ड का लाभ भी उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button