खेल

AB De Villiers ने चुनी अपनी पसंदीदा सर्वश्रेष्‍ठ World XI

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स ने अपनी पसंदीदा सर्वश्रेष्‍ठ वर्ल्‍ड इलेवन का चयन किया है, जिसमें दो भारतीय खिलाड़‍ियों को जगह दी है। 41 साल के एबी डीविलियर्स इस समय डब्‍ल्‍यूसीएल में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं।

वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) की प्रेजेंटर शेफाली बग्‍गा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें डीव‍िलियर्स ने अपनी टीम चुनी। एबीडी ने ओपनिंग की जिम्‍मेदारी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ और पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्‍यू हेडन को सौंपी।

एबीडी के भरोसेमंद खिलाड़ी
एबी डीविलियर्स ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग और पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को तीसरे व चौथे क्रम के लिए चुना। फिर पांचवें और छठे नंबर के लिए डीविलियर्स ने स्‍टीव स्मिथ व केन विलियमसन पर भरोसा जताया। भारत के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को विकेटकीपिंग व बल्‍लेबाज की जिम्‍मेदारी सौंपते हुए सातवें नंबर की जगह दी गई।

गेंदबाजी में डीविलियर्स ने मिचेल जॉनसन और मोहम्‍मद आसिफ की तेज गेंदबाजी जोड़ी पर भरोसा जताया। स्पिनर्स के रूप में मुथैया मुरलीधरन और दिवंगत शेन वॉर्न को चुना। ग्‍लेन मैक्‍ग्रा को डीविलियर्स ने 12वां खिलाड़ी बनाकर रखा।

एबी डीविलियर्स की वर्ल्‍ड इलेवन इस प्रकार है:
ग्रीम स्मिथ, मैथ्‍यू हेडन, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्‍टीव स्मिथ, केन विलियमसन, एमएस धोनी, मिचेल जॉनसन, मोहम्‍मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न।

भारत के खिलाफ खेली तूफानी पारी
एबी डीविलियर्स ने हाल ही में इंडिया चैंपियंस के खिलाफ नाबाद 61 रन की तूफानी पारी खेली थी। उन्‍होंने केवल 30 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए थे। एबीडी की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए।

फिर इंडिया चैंपियंस को वर्षाबाधित मैच में 18.2 ओवर में 200 रन का संशोध‍ित लक्ष्‍य मिला। इसका पीछा करते हुए इंडिया चैंपियंस की टीम 18.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 111 रन बना सकी। दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 88 रन से जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button