कारोबार

Adani Group ने इस छोटी कंपनी को दिया टरबाइन पार्ट्स का करोड़ों का ऑर्डर

सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Synergy Green) एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिस पर अडानी ग्रुप (Adani Group) ने भरोसा जताया है।

सिनर्जी ग्रीन को अडानी न्यू इंडस्ट्रीज की विंड एनर्जी यूनिट अडानी विंड (Adani Wind) से 3.3 मेगावाट टरबाइन पार्ट्स के लिए एक अहम ऑर्डर मिला है। इन पार्ट्स का डेवलपमेंट वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) तक पूरा होने की उम्मीद है और उसी वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में इनका उत्पादन शुरू हो सकता है। इस नए ऑर्डर से अडानी विंड के साथ सिनर्जी ग्रीन की ऑर्डर बुक दोगुनी होने की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 2025 में 20 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 में 40 करोड़ रुपये हो जाएगी।

कितने करोड़ रु का है ये ऑर्डर
सिनर्जी ग्रीन एनर्जी की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार इस ऑर्डर को 25 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाना है। ये ऑर्डर 5.37 करोड़ रु का है। ऑर्डर के तहत 3.3 मेगावाट विंड टरबाइन जनरेटर के लिए फुली रेडी मेन फ्रेम और हब कास्टिंग के सेट की सप्लाई की जानी है।

Synergy Green के शेयर का कैसा रहा परफॉर्मेंस
सिनर्जी ग्रीन के शेयर ने बीते कुछ महीनों में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। BSE के डेटा के मुताबिक इसने 6 महीनों में करीब 34 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है। वहीं साल 2025 में अब तक इसका शेयर 17 फीसदी से अधिक ऊपर गया है।

बात करें बीते एक साल की तो उस अवधि में सिनर्जी ग्रीन का शेयर 44.6 फीसदी ऊपर चढ़ा है। वहीं बीते 5 सालों में शेयर ने 594 फीसदी फायदा कराया है।

Related Articles

Back to top button