टेक्नोलॉजी

Airtel और Nokia ने 5G ट्रायल में हासिल की 300 Mbps की रफ्तार

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल, मीडियाटेक और नोकिया ने हाल ही में टेस्टिंग के दौरान 5G नेटवर्क पर 300 मेगाबिट प्रति सेकंड अपलोड स्पीड हासिल की है। इस टेस्टिंग में नई जेनरेशन के चिपसेट का इस्तेमाल करते हुए मिड-बैंड स्पेक्ट्रम के एक सेट का संयुक्त उपयोग शामिल था। अगर यह स्पीड यूजर्स को मिलती है तो उनका शेयरिंग एक्सपीरियंस बहुत बेहतर हो जाएगा। बड़ी-बड़ी फाइल चुटकियों में शेयर कर पाएंगे।

यह टेस्टिंग एयरटेल की टेक्निकल लेबोरेटरी में हुई। इस स्पीड के साथ 5G नेटवर्क परफॉर्मेंस में एक नया मानक स्थापित हो गया है। एक बयान में कहा गया कि यह उपलब्धि एयरटेल की प्रतिबद्धता को दिखाती है। एयरटेल दुनिया के साथ कनेक्ट रहने की मांग को पूरा कर रहा है। इस टेस्टिंग ने 3.5 गीगाहर्ट्ज और 2.1 गीगाहर्ट्ज की आवृत्ति बैंड की अपलोड गति को बढ़ाया। जो आने वाले दिनों में इंटरनेट यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा।

भारती एयरटेल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रणदीप सेखों ने कहा कि यह टेस्टिंग एयरटेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और यूजर्स को अच्छा 5G एक्सपीरियंस देने के मकसद से की गई है। इस टेस्टिंग से हमारा परफॉर्मेंस तो बेहतर होगा ही साथ में नेटवर्क के विस्तार में भी तेजी आएगी।

परीक्षण के लिए इस्तेमाल की गई आधुनिक टेक्नोलॉजी फास्ट कनेक्टिविटी, बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस और बेहतर नेटवर्क एफिशिएंसी देने का दावा करती है। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और बड़ी फाइल अपलोड करने जैसे टास्क जल्दी खत्म करने की बात कही गई है। टेस्टिंग के मौके पर मीडियाटेक ने कहा कि हम एयरटेल और नोकिया के साथ साझेदारी करने के लिए एक्साइटेड हैं।

हम मिलकर प्लेटफॉर्म और 5G नेटवर्क को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। परीक्षण के लिए एयरटेल ने नोकिया के 5G एयरस्केल रेडियो पोर्टफोलियो से उपकरण का उपयोग किया, जबकि मीडियाटेक ने यूजर्स उपकरण के रूप में अपना डाइमेंशन 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button