टेक्नोलॉजी

Alert! WhatsApp पर कहीं आपको भी तो नहीं आ रहें स्कैमर्स के मैसेज, ध्यान रखें 

WhatsApp मेटा का मैसेजिंग ऐप है , जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी अपने कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए अपडेट और फीचर्स लाती रहती है। अगर वॉट्सऐप की मानें तो ऐप के लिए अपने यूजर्स की सुरक्षा सबसे अहम है। इसलिए ऐप लगातार नए सिक्योरिटी अपडेट और जानकारी यूजर्स के साथ शेयर करती रही है।

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को स्कैम और संदिग्ध मैसेज से अलर्ट रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इन मैसेज की पहचान करने और इसने सुरक्षित रहने के कुछ उपाय भी साझा किए है। यहां हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

कैसे करें स्कैम और संदिग्ध मैसे की पहचान
कंपनी ने अपने हेल्प सेंटर के जरिए लोगों को इस तरह मैसेज से बचने की चेतावनी दी है। कंपनी ने कहा कि स्कैम वाले मैसेज आपके जान और अनजान किसी भी तरह के लोगों से आ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप थोड़ी ज्यादा सतर्कता भरते और इस तरह के मैसेज की पहचान करने की कोशिश करें। आपको बस कुछ प्वॉइंट्स का ध्यान रखना होगा।

टाइपो या व्याकरण की गलतियां

  • किसी लिंक पर टैप करने, लिंक के जरिए कोई नया फीचर एक्टिवेट करने या कोई ऐप डाउनलोड करने की मांग
  • क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंंट, जन्म तिथि या पासवर्ड शेयर करने जैसी आपकी व्यक्तिगत जानकारी की मांग करना
  • किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने के लिए कहना
  • पैसे की मांग करना या WhatsApp इस्तेमाल के लिए भुगतान की मांग करना
  • अनजान नंबर से मैसेज करके परिचित होने का दावा करना
  • लॉटरी, जुआ, नौकरी, निवेश या लोन से जुड़ें मैसेज भेजना
  • व्यक्तिगत जानकारी मांगने से पहले व्यक्ति आपका विश्वास जीतने के लिए आपसे चैट करना शुरू कर देता है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपको कोई मैसेज संदिग्ध लगता है तो उसे टैप, शेयर या फॉरवर्ड करने से बचें।
  • किसी लिंक या फाइल को खोलने से पहले हमेशा उसे ध्यान से देखें क्योंकि ये स्कैम हो सकता है।
  • अगर आपको किसी मैसेज के फेक होने या ना होने पर विश्वास नहीं हो रहा है तो इसे फॉरवर्ड न करें।
  • अगर किसी नंबर से मैसेज आता है और वह पहचान का व्यक्ति होने का दावा करता है तो उससे पर्सनल सवाल पूंछे।
  • इसके अलावा उनकी पहचान की पुष्टि करने के लिए उनको वॉयस या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
  • अगर फिर भी कुछ काम नहीं आ रहा है तो आप इसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं, भेजने वाले को ब्लॉक कर सकते हैं और संदेश को हटा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button