Alia Bhatt की खूबसूरती पर मोहित दिखीं 87 वर्षीय हॉलीवुड एक्ट्रेस Jane Fonda

कांस (Cannes Festival) के आखिरी दिन फेस्टिवल में शामिल होकर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फेस्टिवल की रंगत बढ़ा दी। दो मेट गाला (Met Gala) में शामिल होने के बाद फैंस कांस की रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट को देखने के लिए बेताब थे। फ्रेंच रिवेरा में उन्होंने दो दिन बिताए।
आलिया ने पहनी गुच्ची की साड़ी
शियापारेली फ्लोरल-डिटेल वाले मरमेड-कट गाउन (Alia in Gown) से लेकर अरमानी प्रिवी फॉल 2025 लुक तक, आलिया के लुक ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं। 24 मई को, जब 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल खत्म होने वाला था, हार्ट ऑफ स्टोन की अदाकारा सिल्वर मेश फैब्रिक में लिपटी हुई, स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजी गुच्ची (Gucci) की साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं।
फोंडा के साथ आलिया ने किया पोज
अब इस फंक्शन से बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हॉलीवुड स्टार जेन फोंडा आलिया की खूबसूरती और गुच्ची साड़ी-ड्रेस पर पूरी तरह से मोहित होती दिखीं। वीडियो में 87 वर्षीय अभिनेत्री फोंडा, आलिया को प्यार से निहारते हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों साथ में पैप्स के लिए पोज करते नजर आए।
आलिया को देखती रहीं फोंडा
फोंडा और आलिया दोनों ने मैचिंग गोल्डन-सिल्वर आउटफिट्स पहने हुए हैं। दोनों लोरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं। जेन कैमरे की तरफ देखने के बजाय आलिया को देख रही थीं। एक टाइम पर वो उनकी ड्रेस को भी छूती हैं। वहीं आलिया उन्हें देखते हुए एक बड़ी सी मुस्कान पास करती हैं। इससे पहले शुक्रवार को ब्रिजर्टन स्टार सिमोन एश्ले को भी आलिया के साथ पोज करते हुए देखा गया था।
जेन फोंडा कौन हैं?
जेन फोंडा एक अमेरिकी अभिनेत्री हैं। फोंडा लगभग छह दशक से हॉलीवुड का हिस्सा हैं। फोंडा को क्लूट और कमिंग होम जैसी फ़िल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए दो बार अकादमी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। हॉलीवुड के अलावा वो एक जानी मानी एक्टिविस्ट भी है वियतनाम युद्ध से लेकर जलवायु परिवर्तन तक के मुद्दों पर बोलती रही हैं।