टेक्नोलॉजी

Amazon पर शुरू हुई Black Friday सेल

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) शुरू हो गई है। अमेजन पर यह सेल आज 29 नवंबर से शुरू हुई, जो 2 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान Apple, Samsung, Sony, LG, और दूसरे ब्रांड के सामान पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है।
इतना ही नहीं अमेजन इंडिया पर शुरू हुई इस सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक, होम अप्लायंसेज, फेशन और दूसरे प्रोडक्ट पर भी भारी छूट मिल रही है। इसके साथ ही अमेजन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। यहां हम आपको इन सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

अमेजन ने भारत में पहली बार ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू की है। ग्लोबल मार्केट में ब्लैक फ्राइडे सेल काफी पॉपुलर है। अमेजन इंडिया पर HDFC, IndusInd, बैंक ऑफ बड़ौदा और HSBC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट और ईएमआई जैसे बेनिफिट भी मिल रहे हैं।
इसके साथ ही अमेजन प्राइम मैंबर्स को अमेजन को-ब्रांडेड कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। वहीं को-ब्रांडेड कार्ड पर नॉन प्राइम कस्टमर्स को 3 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
अमेजन इंडिया के साथ-साथ Flipkart पर भी ब्लैक फ्राइडे सेल आज 29 नवंबर से शुरू हो गई है।

स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और ईयरबड्स पर मिल रहे डिस्काउंट
Amazon इंडिया पर आज से शुरू हुई ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान Samsung Galaxy Buds, Amazfit Active 42mm AMOLED, Apple MacBook Air, Samsung Galaxy S23 Ultra, Panasonic smart ACs और दूसरे डिवासेज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

कई प्रोडक्ट पर तो कंपनी पिछले महीने खत्म हुई Great Indian Festival सेल के दौरान मिल रही डील्स भी मिल रही हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म साइट पर Sony PlayStation 5 के साथ-साथ अलग अलग ब्रांड के स्मार्ट टीवी पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं।

Amazon का कहना है कि Black Friday sale के दौरान लाइफस्टायल ब्रांड्स जैसे Nike, Adidas, Tommy Hilfiger, Jean-Paul, Calvin Klein पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहे हैं। अमेजन ने फिलहाल इस सेल के दौरान मिल रहे सभी डील और ऑफर्स से पर्दा नहीं उठाया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर यह सेल 2 दिसंबर तक चलेगी।

Related Articles

Back to top button