टेक्नोलॉजी

Amazon सेल से पहले सैमसंग के प्रीमियम 5G फोन पर बड़ा डिस्काउंट

Samsung Galaxy S24 FE 5G को कम कीमत पर खरीदने का अच्छा मौका है। अमेजन पर यह डिवाइस अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है जो कि 34500 रुपये से कम है। इस प्रीमियम 5G फोन में AMOLED डिस्प्ले ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्लैगशिप डिजाइन है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले और 50MP का प्राइमरी कैमरा है।

क्या आप भी काफी टाइम से कम पैसों में एक प्रीमियम डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो Samsung Galaxy S24 FE 5G को खरीदने का ये अच्छा मौका हो सकता है। जी हां अमेजन पर जल्द ही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने जा रही है जिससे पहले ही ये डिवाइस अमेजन पर अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है।

बता दें कि Samsung Galaxy S24 FE 5G को सैमसंग ने पिछले साल 59,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन सेल से पहले यह डिवाइस अब सभी बैंक ऑफर्स के बाद सिर्फ 34,500 रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। सैमसंग के इस प्रीमियम 5G फोन में AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्लैगशिप डिजाइन मिलता है। चलिए डिवाइस की कीमत और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Samsung Galaxy S24 FE 5G पर डिस्काउंट ऑफर
Amazon पर इस वक्त Galaxy S24 FE शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्टेड है। आपको यह डिवाइस शुरुआती लॉन्च कीमत से भारी डिस्काउंट के बाद सिर्फ 35,730 रुपये में मिल जाएगा। जबकि दूसरी तरफ यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर लगभग 40,000 रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध है।

इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जहां से आप चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे कीमत 34,500 रुपये से कम हो जाती है। इसके अलावा, इस फोन पर EMI ऑप्शंस भी मिल रहे हैं, जहां से आप डिवाइस को 1,732 रुपये की आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके 33,700 रुपये तक का डिस्काउंट भी ले सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 FE 5G के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग के इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में पावरफुल Exynos 2400e चिपसेट दिया गया है और 8GB तक रैम मिलती है। साथ ही फोन में 4,700 mAh की बड़ी बैटरी और 25W चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

Samsung Galaxy S24 FE 5G के कैमरा फीचर्स
कैमरे की बात करें तो, फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जहां 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही डिवाइस में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिल जाता है। डिवाइस में सामने की तरफ 10MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button