Apple के सबसे पतले iPhone में हो सकते हैं 5 गेम-चेंजर अपग्रेड

हर बार की तरह इस बार भी Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज को सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज में इस बार कंपनी अपना सबसे पतला iPhone भी पेश कर सकती है जिसका नाम iPhone 17 Air हो सकता है। इस फोन में 5 बड़े अपग्रेड मिल सकते हैं। फोन की मोटाई सिर्फ 5.5mm हो सकती है।
क्या आप भी इस साल लॉन्च होने वाले नए iPhones का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, हाल ही में अपकमिंग iPhone 17 सीरीज से जुड़े अपग्रेड और डिजाइन में बदलाव को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं। इस बार प्रो मॉडल ही नहीं बल्कि एक नया iPhone 17 Air मॉडल भी काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इसे लेकर कहा जा रहा है कि यह इस सीरीज का सबसे पतला iPhone हो सकता है और इसके साथ ही इस डिवाइस में Apple का इन-हाउस 5G मॉडेम मिल सकता है। फोन के कैमरा सेटअप से लेकर डिस्प्ले तक, इस बार नए फोन में 5 गेम-चेंजर अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
स्लिम डिजाइन
iPhone 17 Air एप्पल का अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm बताई जा रही है। इस हिसाब से यह फ़ोन iPhone 6 से भी पतला होने वाला है जिसकी मोटाई 6.9mm थी। स्लिम बॉडी लाने के पीछे की वजह फोन को हल्का और पकड़ने में ज्यादा आरामदायक बनाना हो सकता है, हालांकि यह बैटरी के साइज और कुछ फीचर्स को भी कम कर सकता है। फिर भी यह नया डिजाइन iPhone 17 सीरीज के बाकी मॉडल के बीच Air को एक अलग पहचान दे सकता है।
सिंगल कैमरा सेटअप
जहां आईफोन 17 सीरीज का रेगुलर मॉडल ड्यूल कैमरा के साथ आ सकता है तो वहीं iPhone 17 Air सिर्फ एक कैमरे के साथ आ सकता है। लीक्स के अनुसार इसमें 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है, जो डिवाइस के पीछे एक वाइड हॉरिजॉन्टल बार के अंदर फिट किया जा सकता है। यह iPhone पर नॉर्मल कैमरा बम्प्स के कंपैरिजन में इसे एक अलग लुक देगा। हालांकि इसमें जूम फीचर को लिमिटेड किया जा सकता है, लेकिन फिर भी आप इससे अच्छी फोटोग्राफी कर पाएंगे। फोन के फ्रंट कैमरा को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
बड़ा डिस्प्ले
इतना ज्यादा स्लिम होने के बाद भी iPhone 17 Air में एक बड़ा स्क्रीन मिल सकता है जिसका साइज 6.6 और 6.7 इंच के बीच होने की संभावना है। डिस्प्ले साइज के मामले में यह रेगुलर iPhone 17 से थोड़ा बेहतर होगा, लेकिन फिर भी Pro Max मॉडल से छोटा रहेगा। जो यूजर्स भारी फोन के बिना बड़ी स्क्रीन चाहते हैं, उनके लिए यह मॉडल एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।
5G मॉडेम
एप्पल इस सबसे पतले आईफोन में एक और बदलाव कर सकता है। दरअसल इस मॉडल में क्वालकॉम के बजाय एप्पल अपने 5G मॉडेम का इस्तेमाल कर सकता है। यह iPhone 16e के बाद इन-हाउस मॉडेम की सुविधा वाला दूसरा iPhone हो सकता है। जानकारी के मुताबिक ये मॉडेम 4Gb/s तक की डाउनलोड स्पीड ऑफर करता है, लेकिन यह mmWave 5G को सपोर्ट नहीं करता।
नई पावरफुल A19 चिप
रेगुलर वेरिएंट की तरह इस मॉडल में भी Apple A19 चिप का इस्तेमाल कर सकता है, जबकि प्रो मॉडल ज्यादा पावरफुल A19 Pro चिपसेट के साथ आ सकते हैं। भले ही यह एप्पल की प्रो चिप जितनी पावरफुल न हो पर फिर भी इसमें आपको टॉप लेवल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी।