टेक्नोलॉजी

Apple के ‘Awe Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज समेत क्या-क्या होगा लॉन्च

एप्पल का “Awe-dropping” इवेंट कल यानी 9 सितंबर को होने जा रहा है जिसमें नए iPhones और कई नए एप्पल प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने की उम्मीद है। एप्पल इस इवेंट में न सिर्फ अपने नेक्स्ट GEN iPhone लाइनअप बल्कि Apple Watch की नई सीरीज, AirPods और कुछ अन्य एक्सेसरीज भी इस इवेंट में पेश कर सकता है। मंगलवार को होने वाले इस इवेंट में एप्पल क्या क्या लॉन्च कर सकता है हमने इसकी एक लिस्ट तैयार की है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…

iPhone 17 सीरीज

एप्पल इस इवेंट में इस बार भी चार नए iPhone मॉडल पेश कर सकता है जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और ऑल न्यू iPhone 17 Air भी शामिल होने वाला है। कंपनी इसे प्लस मॉडल की जगह पेश कर सकती है जो iPhone लाइनअप में सबसे पतला आईफोन भी होने वाला है।

बता दें कि इससे पहले Apple ने iPhone 12 और 13 सीरीज के साथ एक कॉम्पैक्ट मिनी मॉडल लॉन्च किया था। इसके बाद iPhone 14, 15 और 16 सीरीज में एक बड़ा स्क्रीन वाला मॉडल लॉन्च किया जिसे Plus नाम दिया गया। अब एक बार फिर इस साल, कंपनी iPhone 17 Air के साथ इसे बदल सकती है।

कितना पतला होगा iPhone 17 Air?

रिपोर्ट्स में मुताबिक iPhone 17 Air लगभग 5.5 मिमी पतला हो सकता है, जो इसे iPhone 16 Pro से लगभग एक तिहाई पतला बना देगा। हालांकि इसमें कुछ फीचर्स को हटाया भी जा सकता है। जैसे फोन में कम बैटरी लाइफ मिल सकती है। इसके साथ ही डिवाइस सिंगल रियर कैमरा ऑफर कर सकता है।

हालांकि इस साल के Pro मॉडल्स को कंपनी एक नए लुक में पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार एक नया कैमरा आइलैंड या कैमरा बम्प मिलेगा जो डिवाइस के पिछले हिस्से की पूरी चौड़ाई में फैला हो सकता है। Pro मॉडल्स में इस बार 24MP का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है।

बेस मॉडल में मिलेगी बड़ी स्क्रीन

iPhone 17 के बेस मॉडल में इस बार iPhone 16 Pro और 17 Pro की तरह ही थोड़ी बड़ी 6.3-इंच की स्क्रीन मिल सकती है जबकि iPhone 17 Pro Max में पिछली बार की तरह 6.9-इंच की स्क्रीन मिलेगी। हालांकि इस बार नॉन प्रो मॉडल भी अपग्रेडेड CPU और प्रोमोशन स्क्रीन के साथ आ सकता है।

एप्पल इस इवेंट में नई Watch Series 11 भी पेश कर सकता है जिसका डिजाइन Apple Watch Series 10 से काफी मिलता-जुलता हो सकता है। इस साल की Series 11 में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन हार्डवेयर को कंपनी इस वॉच में और बेहतर कर सकती है। इसके अलावा कंपनी अपनी सबसे किफायती वॉच, Apple Watch SE को बड़े अपग्रेड के साथ पेश कर सकती है।

साथ ही इस इवेंट में ऑल न्यू फीचर्स के साथ Apple Watch Ultra 3 को भी पेश किया जा सकता है जिसमें एक बड़ी स्क्रीन, एक नए मॉडेम के जरिए 5G रेडकैप कनेक्टिविटी और टेक्स्ट मैसेजिंग और इमरजेंसी कॉल के लिए Apple की सैटेलाइट सर्विस मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button