खेल

Asia Cup 2025 में IND vs PAK का इस दिन होगा महामुकाबला!

क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने रहती हैं, तब रोमांच चरम पर रहता है। फैंस को बस इस दिन का इंतजार रहता है कि कब भारत-पाक की टक्कर हो और कब एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिले।

हाल ही में दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर एशिया कप 2025 पर संकट के बादल मंडराने लगे थे, लेकिन अब उसके आयोजन को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार, एशिया कप 2025 का आगाज 5 सितंबर से हो सकता है। वहीं, भारत-पाक की भिड़त 7 सितंबर को हो सकती हैं।

5 सितंबर से शुरू हो सकता है Asia Cup 2025
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऊहापोह की स्थिति की वजह से टूर्नामेंट के स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। इसे लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बीसीसीआई को खत लिखा है।

दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टूर्नामेंट 5 सितंबर से भारत से बाहर कराया जा सकता है। 7 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर हो सकती है। ये टूर्नामेंट 17 दिन तक यूएई में चल सकता है, जिसका फाइनल 21 सितंबर को खेला जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, Asia Cup 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जारी होने में देरी को लेकर ACC ने बीसीसीआई को खत लिखा है। उसमें जुलाई के पहले हफ्ते में बैठक कर शेड्यूल की घोषणा की मांग की हैं। खत में कहा गया है कि देर की वजह से स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स चिंतित है।

हालांकि, टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान एशिया कप का प्रोमो चलाया था। उससे ये संकेत मिले थे कि टूर्नामेंट तो होना है, लेकिन पाकिस्तान इसमें भाग लेगा या नहीं ये नहीं पता।

समय के साथ बदलते रहेंगे फॉर्मेट
बता दें कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप के अगले तीन एडिशन के लिए मेजबानी करेंगे। ये टूर्नामेंट अलग-अलग फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2027 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट पर होगा, जबकि 2029 में टी20I और 2031 में फिर वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button