मनोरंजन

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 29: हे हरि राम ये क्या हुआ? गिरने के बाद फिर उठी मंजुलिका

दीवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन में तगड़ा क्लैश देखने को मिला। एक तरफ जहां पहले हफ्ते में सिंघम अगेन बहुत स्पीड से भाग रही थी वहीं अब इसकी रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है। कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ने इसे शुरुआत में ही पटखनी दे दी।

शुरुआती हफ्ते में दिखा था उतार-चढ़ाव

दोनों ही फिल्मों को सिनेमाघरों में चार हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अब ये 5वें हफ्ते की ओर बढ़ गई हैं। बीते दिनों भले ही भूल भुलैया 3 के आंकड़ों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला हो। लेकिन चार हफ्ते के बाद वीकेंड पर ‘भूल भुलैया 3’ ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। ये दिखाता है कि लोगों के बीच हॉरर कॉमेडी को लेकर क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ है।

टस से मस होने को तैयार नहीं मंजुलिका

मंजुलिका की मौजूदगी और 17 साल बाद विद्या बालन की वापसी को लेकर फैंस जितने एक्साइटेड थे फिल्म ने उन्हें वैसा ही मनोरंजन दिया है। इस बार डबल मंजुलिका के कन्फ्यूजन ने इसके रोमांच को और बढ़ा दिया। वहीं रूह बाबा के किरदार में कार्तिक आर्यन भी जचे। फिल्म में सिनेमाघर में लगे हुए 29 दिन पूरे हो गए हैं और अब इसे जल्द ही 1 महीना भी पूरा होने वाला है। अभी तक मंजुलिका के सिंघासन को कोई हिला नहीं पाया है।

फिल्म स्त्री 2 जितना कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन उस लेवल पर दर्शकों की उम्मीदों पर जरूर खरा उतरी है। भूत प्रेत का डर और बीच बीच में कॉमेडी का डोज इस मूवी का यूएसपी है जिसने दर्शकों को बांधे रखा।

कितना रहा फिल्म का कलेक्शन
एक तरफ जहां वीक डे में इसके कलेक्शन में थोड़ी कमी आई थी वहीं अब वीकेंड आते आते इसमें एक बार फिर तेजी देखने को मिली। सैकनलिक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 28वें दिन इस फिल्म ने सिंगल डे पर टोटल 1 करोड़ कलेक्शन किया है। वहीं अब शुक्रवार को यानी 29वें दिन ये आंकड़ा 2 करोड़ के आसपास पहुंच गया। बीते एक महीने के अंदर भी इसका कलेक्शन 1 लाख नहीं पहुंचा जोकि दर्शाता है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी।

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इसने 29वें दिन 2.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे इसका अब तक का टोटल 274.40 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भूल भुलैया 3 ने 400 करोड़ के ऊपर का कलेक्शन कर लिया है।

Related Articles

Back to top button