पंजाबराज्य

टैक्स चोरी पर मान सरकार का चाबुक, बिल लाएं, इनाम पाएं योजना को मिल रही है जबरदस्त प्रतिक्रिया

चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई बिल लाएं इनाम पाएं योजना कर अनुपालन को बढ़ावा देने में एक मील पत्थर साबित हो रही है। मान सरकार की बिल लाएं, इनाम पाएं योजना का उद्देश्य लोगों को सामान खरीदने के बाद डीलरों से बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इससे आम जनता में सामान खरीदने के बाद बिल लेने का उत्साह बढ़ा है। पंजाब सरकार की ओर से इस योजना के तहत उपभोक्ताओं द्वारा ऐप पर अपलोड किए गए बिल से ड्रा के माध्यम से हर महीने 1 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिए जाते हैं।

इस योजना के तहत राज्य के कई उपभोक्ता नकद पुरस्कार जीत रहे हैं। इस योजना के तहत आम जनता इनाम की भागीदार बन रही है और सरकारी राजस्व की चोरी रोकने में भी उपयोगी साबित हो रही है। कुछ दिन पहले पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मेरा बिल ऐप पर कुल 97443 बिल अपलोड किए गए,
जिसके परिणामस्वरूप 2601 विजेताओं ने 1,51,62,335 रुपये के पुरस्कार जीते। शेष 709 विजेताओं को जल्द ही 41,39,450 रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस योजना से कर अनुपालन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

इस योजना के तहत बिल जारी करने में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाती है। कुछ दिन पहले ही अनियमितता के दोषी पाए गए लोगों पर 7,92,72,741 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें अब तक 6,16,98,869 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।
बिल लाएं, इनाम पाएं योजना की सफलता कर प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के प्रयासों का प्रमाण है।
इसके साथ ही पंजाब में कर ढांचे को भी मजबूत किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button