टेक्नोलॉजी

BSNL का धमाकेदार एनुअल प्लान: 127 रुपये मंथली खर्च पर एक साल अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं, तब से सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लाखों यूजर्स की फेवरेट टेलीकॉम कंपनी बन गई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी हमेशा से ही बजट फ्रेंडली प्लान्स के लिए पॉपुलर है। अब बीएसएनएल ने दो ऐसे जबरदस्त सालाना प्रीपेड प्लान्स अपने ग्राहकों के लिए पेश किए हैं, जो बहुत ही कम कीमत में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना SMS जैसी सुविधाएं दे रहे हैं। दरअसल, इन प्लान्स की कीमत 1,515 रुपये और 1,499 रुपये है जिसमें आपको ऑन एवरेज मंथली चार्ज सिर्फ 127 रुपये तक आता है।

1,515 रुपये वाला BSNL प्लान

सबसे पहले बीएसएनएल प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 1,515 रुपये है जिसमें आपको एक साल यानी पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी देखने को मिल रही है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा देखने को मिलेगा। यही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है। हालांकि इस प्लान में किसी तरह का OTT सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है लेकिन पूरे साल में यूजर्स को कुल 720GB डेटा मिलेगा।

ऑन एवरेज सिर्फ 127 रुपये महीना पड़ेगा प्लान
देखा जाए तो अगर आप इस 1,515 रुपये वाले प्लान को 12 महीनों में बांटें तो हर महीने का खर्च सिर्फ 126.25 बैठता है, यानी मोटे तौर पर 127 रुपये तक देकर आप एक साल तक रिचार्ज की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं। अगर आपको भी हर महीने रिचार्ज एक झंझट भरा काम लगता है और लगातार कॉलिंग व इंटरनेट का लाभ आप चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट रिचार्ज प्लान हो सकता है।

1,499 रुपये वाला BSNL प्लान
दूसरे प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 1,499 रुपये है जिसमें आपको एक साल से थोड़ी कम 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही यह प्लान कुल 24GB डेटा ऑफर कर रहा है लेकिन यह पूरी वैलिडिटी तक रहेगा। यानी आपको रोजाना नहीं बल्कि एक ही बार डेटा मिलेगा। इसके साथ ही यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है जिसके साथ आपको हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button