टेक्नोलॉजी

BSNL यूजर्स की मौज! आसान है 4G सिम एक्टिव करने का तरीका

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इन दिनों अपनी 4G सर्विस के विस्तार पर तेजी से काम कर रहा है। बीएसएनल देशभर में अब तक 25 हजार साइट में 4G को शुरू कर चुकी है। कंपनी पूरे देश में करीब एक लाख से ज्यादा टावर लगाकर यूजर्स को 4G से कनेक्ट करने पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि वह इस दिवाली तक बचे हुए 75 हजार 4G मोबाइल टावर लगाकर देशभर में अपनी 4जी सेवाओं शुरू करेगा।

अगर आप भी बीएसएनल की टेलीकॉम सर्विस का लाभ उठाने चाहते हैं तो इसकी सिम बाजार, नजदीकी बीएसएनएल ऑफिस से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कुछ शहरों में बीएसएनएल सिम की होम डिलीवरी भी करवा रहा है। कंपनी ने जुलाई महीने में आंध्रा प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा नए कनेक्शन जोड़े हैं।

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) के कुछ महीने पहले ही अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद कई लोग बीएसएनएल की ओर रुख कर रहे हैं। अगर आप बीएसएनएस सिम का नेटवर्क यूज करना चाह रहे हैं तो नई सिम को घर पर खुद ही एक्टिवेट करवा सकते हैं।

नई BSNL सिम एक्टिवेट कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फोन में BSNL SIM कार्ड को लगाना है।

स्टेप 2: सिम लगाने के बाद फोन रिस्टार्ट करें और नेटवर्क सिग्नल दिखने का इंतजार करें।

स्टेप 3: एक बार जैसे ही आपको नेटवर्क सिग्नल दिखने लगे तो आपको फोन एप ओपन करनी है।

स्टेप 4: अब आपको 1507 नंपर डायल कर आइडेंटिफिकेशन वेरिफाई करवानी है।

स्टेप 5: एक बार वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्प्लीट हो जाने के बाद आपकी बीएसएनएल सिम एक्टिवेट हो जाएगी।

स्टेप 6: अब आपको इंटरनेट सेटिंग को लेकर मैसेज आएगा, जिन्हें सेव कर आपके फोन में 4G नेटवर्क यूज कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button