टेक्नोलॉजी

BSNL यूजर्स को मिलेगी eSIM सर्विस, एयरटेल-जियो की बढ़ेंगी मुसीबतें

BSNL अपने सब्सक्राइबर्स के लिए जल्द ही एक नई सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी यूजर्स के लिए eSim फेसिलिटी को जल्द पेश करने वाली है। ऐसा करने से कंपनी सीधे ही जियो और एयरटेल से मुकाबला करेगी। दोनों ही प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां eSIM सर्विस ऑफर करती हैं। यह एडवांसमेंट यूजर्स को बीएसएनएल कंपेटिबल स्मार्टफोन में ईसिम यूज करने की परमिशन देगा। इस बात की जानकारी हाल ही में BSNL बोर्ड के सीएम निदेशक ने आस्कबीएसएनएल सत्र के दौरान साझा की है।

कब मिलेगी ईसिम सर्विस
eSim सर्विस कब से मिलना शुरू होगी। इसके जवाब में बोर्ड के सीएम निदेशक ने कहा कि सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर्स लगातार इस पर काम कर रहे हैं। इस फीचर को ग्राहकों के लिए अगले साल मार्च में शुरू किया जा सकता है।

पिछले चार महीने शानदार रहे
पिछले चार महीने बीएसएनएल के लिए शानदार रहे हैं। इन महीनों में कंपनी के साथ 5.5 मिलियन यानी 55 लाख नए ग्राहक जुडे हैं। टैरिफ में बढ़ोत्तरी के चलते बीएसएनएल को अच्छा फायदा हुआ है। कंपनी के साथ जो नए ग्राहक जुड़े हैं उनमें से ज्यादातर वह ग्राहक हैं, जो पहले एयरटेल या जियो की सर्विस इस्तेमाल कर रहे थे।

लॉन्च हुई कई नई सर्विस
हाल-फिलहाल में बीएसएनएल ने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए कई नई सुविधाएं लॉन्च की हैं। कंपनी कुछ दिन पहले ही एआई-बेस्ड स्पैम कॉल आइडेंटिफिकेशन फीचर, वाई-फाई रोमिंग और OTA सिम जैसी सर्विस लॉन्च की थीं।

इसके अलावा सरकारी कंपनी लगातार अपने बुनियादी स्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। कंपनी ने 2025 के मध्य तक 100,000 4G टावर लगाने का लक्ष्य रखा है। लेटेस्ट रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी 4जी टावर लगाने के बाद 5जी को रोलआउट करने की तैयारी शुरू कर देगी। वर्तमान में कंपनी चुनिंदा इलाकों में 5G सर्विस के लिए टेस्टिंग कर रही है।

उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में बीएसएनएल का 5जी नेटवर्क देशभर में पहुंच जाएगा। हाल ही में केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार के दो प्लान भी बताए हैं। बीएसएनएल ने C-DoT के साथ मिलकर कोर 4 जी सिस्टम बना लिया है। कंपनी ने तेजस नेटवर्क आरएएन और क्यू बीटीएस जैसे इनोवेशन के साथ मिलकर भी काम किया है।

Related Articles

Back to top button