मनोरंजन

Deepika Padukone के शिफ्ट डिबेट के बीच Rashmika Mandanna लॉन्ग शूट के लिए तैयार

फिल्मी दुनिया में अक्सर कोई न कोई मुद्दा ऐसा आता है जिस पर सेलेब्स की अलग-अलग राय होती है। इन दिनों 8 घंटे शिफ्ट पर डिबेट चल रही है जिसकी शुरुआत दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से हुई है। उन्होंने फिल्म स्पिरिट के लिए 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड की थी जिसके बाद कथित तौर पर उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था। अब इस मुद्दे पर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने रिएक्शन दिया है।

साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में अपनी अदाकारी दिखा रहीं रश्मिका मंदाना ने एक हालिया इंटरव्यू में 8 घंटे शिफ्ट डिबेट पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि साउथ सिनेमा में 9 घंटे की शिफ्ट होती है, जबकि बॉलीवुड में उन्होंने 12-12 घंटे काम किया है। हालांकि, वह लॉन्ग शूट करने के लिए तैयार हैं।

शिफ्ट डिबेट पर रश्मिका मंदाना का रिएक्शन
मोजो स्टोरी के साथ बातचीत में रश्मिका मंदाना ने कहा, “आज पूरा देश फ्लेक्सिबल शिफ्ट के बारे में डिबेट कर रहा है लेकिन यह टीमों के बीच चर्चा और यह पता लगाने के लिए है कि उनके लिए क्या काम करता है। यह उनकी पर्सनल च्वॉइस है। मैं कई इंडस्ट्री में काम करती हूं, जैसे साउथ- तेलुगु, कन्नड़ या तमिल, जहां हम सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करते हैं। हिंदी में यह सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की शिफ्ट है।”

रश्मिका मंदाना ने आगे कहा, “मैं दोनों के लिए तैयार हूं क्योंकि मेरी फिल्म की यही जरूरत है। कुछ फिल्में आप सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शुरू कर सकते हैं, लेकिन वे अगले दिन तक चलती हैं इसलिए आप 36 घंटे काम कर रहे होते हैं। इससे भी बदतर स्थिति तब होती है जब आप घर जाए बिना 2-3 दिन काम करते हैं।”

रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्में
हालिया रिलीज कुबेरा के बाद रश्मिका मंदाना के खाते में कई और बड़ी फिल्में हैं। वह द गर्लफ्रेंड, थामा, मायसा और पुष्पा 3 में नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button