कारोबार

Digital Payment Fraud पर लगेगी लगाम!

 फेस्टिव सीजन का आगाज हो गया है। ऐसे में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल और डिस्काउंट शुरू हो गया है। इस डिस्काउंट और सेल का लाभ उठाकर लोग धड़ाधड़ ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। इन ऑनलाइन शॉपिंग के बीच कई फर्जी प्लेटफॉर्म लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं।

इस तरह के डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud) से बचने के लिए अब सरकार के भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में सरकार ने लोगों को बताया कि वह कैसे डिजिटल पेमेंट फ्रॉड से बच सकते हैं और मार्केट में किस तरह के फ्रॉड हो रहे हैं।एनपीसीआई और CERT-In द्वारा जारी एडवाइजरी में कई ऑनलाइन स्कैम के साथ उससे बचने के टिप्स भी बताएं गए हैं।

इस तरह के हो रहे स्कैम

फिशिंग स्कैम

जालसाज फेक ई-मेल ईआईडी और मैसेज के जरिये लोगों के यूजरआईडी , पासवर्ड और पर्सनल डिटेल्स हैक करते हैं। इन सभी जानकारी को हैक करने के बाद वह इसका गलत इस्तेमाल करते हैं।

लॉटरी और प्राइज स्कैम

मार्केट में लॉटरी और प्राइज का लालच देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है। इस तरह के ठग में लोगों को कहा जाता है कि वह जब एक फिक्सड अमाउंट का निवेश करेंगे तो उन्हें लाखों रुपये की कीनत का गिफ्ट मिलेगा।

मैन्यूपूलशन स्कैम

जालसाज फेक डेटिंग प्रोफाइल बनकर भी ठग करते हैं। इसमें वह सामने वाले तो इमोशन और मैन्यूपूलेट करके उनसे पैसे ठगते हैं।

जॉब स्कैम

कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फेक जॉब का लालच देकर भी ठग करते हैं। इसमें वह फेक जॉब पोस्ट करते हैं और लोगों को झांसा देते हैं कि वह एक फिक्सड अमाउंट जमा करवाते हैं तो उन्हें अच्छी जगह पर जॉब मिल जाएगी।

टेक सपोर्ट स्कैम

स्कैमर्स कई बार डिवाइस को ठीक करने का क्लेम करके यूजर का डेटा चोरी करते हैं या फिर सर्विस शुल्क के नाम पर रिमोट एक्सेस पाते हैं और बाद में डेटा का गलत इस्तेमाल करके चोरी करते हैं।

इनवेस्टमेंट स्कैम

शानदार रिटर्न और फाइनेंशियली तौर पर लाभ देना का झांसा देकर भी आज के समय में स्कैम हो रहे हैं। इस स्कैम में लोगों को किसी स्टॉक खरीदने की सलाह दी जाती है।

कैश ऑन डिलीवरी स्कैम

कई फेक ऑनलाइन स्टोर गलत सामान डिलीवर करके भी लोगों को लूटते हैं। इस तरह के फ्रॉड में वह कैश ऑन डिलीवरी का झांसा देते हैं पर बाद में लोगों से पैसे लेकर उन्हें गलत सामान दे देते हैं।

मनी ट्रांसफर स्कैम

जालसाज कई बार क्लेम करते हैं कि उन्होंने पैसे ट्रांसफर किये हैं और रिटर्न करने की मांग करते हैं जो कि गलत होता है। इस तरह के स्कैम से बचना बेहद जरूरी है।

डिजिटल अरेस्ट

आज के समय में डिजिटल अरेस्ट स्कैम के जरिये भी लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी होती है। इसमें लोगों को फेक प्रूफ दिखाकर लोगों से पैसे ठगे जाते हैं।

NPCI की एडवाइजरी

NPCI ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को कहा है कि वह ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सतर्क रहें। एनपीसीआई की एडवाइजरी के अनुसार हमेशा किसी विश्वसनीय ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से ही शॉपिंग करना चाहिए। इसके अलावा कभी भी किसी प्लेटफॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स ज्यादा शेयर न करें।एनपीसीआई ने लोगों को कहा है कि वह कभी भी शॉपिंग के लिए पब्लिक नेटवर्क जैसे वाई-फाई आदि का इस्तेमाल न करें। अगर शॉपिंग करते समय उन्हें कुछ गलत लगता है तो वह इसके खिलाफ शिकायत करें।

Related Articles

Back to top button