कारोबार

EaseMyTrip के शेयरों में क्या करें, भाव 50 फीसदी तक टूटा

ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर की कंपनी EaseMyTrip के शेयरों में इस साल जनवरी से बड़ी गिरावट का दौर देखने को मिला है। जनवरी 2025 में इस शेयर का भाव 18 रुपये से टूटकर 9.23 रुपये पर आ गया है। वैसे इस शेयर में गिरावट पिछले 3 साल से हावी है। 2022 में कंपनी के शेयर 35.40 रुपये के स्तर पर थे। लाखों निवेशक इजमायट्रिप के शेयरों में ऊपर के भाव पर फंसे हुए हैं। एक पाठक ने जागरण बिजनेस को भेजे सवाल में इस शेयर पर राय मांगी।

चूंकि, जागरण बिजनेस शेयरों से जुड़े सवाल एक्सपर्ट के व्यू के साथ देने की कोशिश करता है। इसी कड़ी में हमारे पाठक अक्षय राजीव के सवाल पर हम EaseMyTrip के शेयरों पर अहम राय बताने जा रहे हैं।

EaseMyTrip के शेयरों में करें

अक्षय राजीव ने जागरण बिजनेस से सवाल किया था कि उनके पास Easemytrip के 4900 शेयर हैं, और उनके द्वारा इस शेयर में निवेश की गई कुल रकम 103,000 है और भारी गिरावट के चलते उनके निवेश की कुल वैल्यू 45000 रह गई है। उन्होंने पूछा कि अब मैं क्या करूं? इस सवाल का जवाब आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के सीनियर मैनेजर इक्विटी रिसर्च, जिगर एस पटेल ने दिया।

‘ये लेवल टूटा तो निकलें बाहर’

जिगर एस पटेल ने कहा, “EaseMyTrip के शेयर वर्तमान में टेक्निकल चार्ट पर तकनीकी रूप से कमज़ोर दिख रहे हैं, और कीमतों में उतार-चढ़ाव मौजूदा स्तरों पर मज़बूत समर्थन के अभाव का संकेत दे रहा है, इसलिए कुल मिलाकर इस स्टॉक में रुझान अच्छा नहीं है।”

उन्होंने कहा कि जब तक चार्ट पर शेयर में सुधार के साथ कोई अच्छा संकेत नहीं मिलता है, तब तक आगे और गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। रिस्क मैनेजमेंट के लिहाज से, वीकली चार्ट पर ₹9 के स्तर पर कड़ी नज़र रखना समझदारी होगी।

अगर यह शेयर इस स्तर से नीचे बंद होता है तो संभावित गिरावट का संकेत होगा और आगे बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। इसलिए, और ज़्यादा नुकसान से बचने के लिए, अगर EaseMyTrip साप्ताहिक आधार पर ₹9 से नीचे बंद होता है, तो अपनी पोजीशन से बाहर निकलने पर विचार करना उचित है। सावधानी बरतने की सख़्त सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button