टेक्नोलॉजी

Gmail का इनबॉक्स हो गया है फुल? ये रहा बल्क में ई-मेल्स डिलीट करने का सबसे तेज तरीका

अगर आपको अपना Gmail इनबॉक्स खोलना स्ट्रेसफुल लगता है, तो आप अकेले नहीं हैं। समय के साथ, न्यूजलेटर, प्रमोशनल ईमेल, एप अलर्ट और पुरानी बातचीत धीरे-धीरे कलेक्ट होती जाती हैं। इससे पहले कि आपको पता चले, आपका इनबॉक्स इतना भर जाता है कि एक जरूरी ईमेल ढूंढना अपने आप में एक काम बन जाता है। अच्छी बात ये है कि Gmail में पहले से ही ऐसे टूल्स हैं जो आपको एक साथ कई ईमेल डिलीट करने देते हैं। आपको थर्ड-पार्टी ऐप्स या घंटों की मैनुअल मेहनत की जरूरत होती। ऐसे में आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

डेस्कटॉप पर ‘Select All’ का इस्तेमाल करें
बड़ी संख्या में ईमेल क्लियर करने का सबसे तेज तरीका डेस्कटॉप ब्राउजर से है।

अपने कंप्यूटर पर Gmail ओपन करें।
इनबॉक्स के टॉप-लेफ्ट में छोटे चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
Gmail दिखाई विजिबल ईमेल्स को सेलेक्ट करेगा और ‘Select all conversations’ का ऑप्शन दिखाएगा।
इस पर क्लिक करें और फिर ट्रैश आइकन पर टैप करें।
सभी सेलेक्टेड ईमेल एक साथ डिलीट हो जाएंगे। ये तब अच्छा काम करता है जब आपका इनबॉक्स पुराने मैसेज से भरा हो जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है।

कैटेगरी के हिसाब से ईमेल डिलीट करें
Gmail अपने आप ईमेल को प्रमोशन, सोशल और अपडेट जैसे टैब में अलग करता है। इन सेक्शन में आमतौर पर न्यूजलेटर, ऑफर और एप नोटिफिकेशन्स होते हैं।

इसके लिए प्रमोशन या सोशल टैब ओपन करें।
सभी ईमेल सेलेक्ट करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
डिलीट पर टैप करें।
ये प्राइमरी इनबॉक्स में पर्सनल और काम से जुड़े ईमेल को सुरक्षित रखते हुए क्लटर कम करने में मदद करता है।

ईमेल को टारगेट करने के लिए सर्च फिल्टर का इस्तेमाल करें
अगर आप सब कुछ डिलीट नहीं करना चाहते हैं, तो Gmail के सर्च फिल्टर खास ईमेल को हटाना आसान बनाते हैं।

कुछ आम फ़िल्टर जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं:

older_than:1y एक साल से पुराने ईमेल ढूंढने के लिए।
larger:10M 10MB से बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल ढूंढने के लिए।
from:facebook किसी खास सेंडर के ईमेल डिलीट करने के लिए।
रिजल्ट आने के बाद, सभी को सेलेक्ट करें और एक साथ डिलीट कर दें। ये स्टोरेज खाली करने और उन ईमेल को हटाने के लिए उपयोगी है जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है।

मोबाइल पर एक साथ कई ईमेल डिलीट करें
मोबाइल पर एक साथ कई ईमेल डिलीट करना धीमा होता है, लेकिन ये फिर भी काम करता है।

सेलेक्शन मोड इनेबल करने के लिए किसी भी ईमेल को लॉन्ग-प्रेस करें।
उन दूसरे ईमेल पर टैप करें जिन्हें आप हटाना चाहते हैं।
डिलीट आइकन पर टैप करें।
ये ऑप्शन तब मददगार होता है जब आप कंप्यूटर खोले बिना अपना इनबॉक्स साफ करना चाहते हैं।

अगर कोई गलती हो जाए तो ईमेल रिकवर करें
डिलीट किए गए ईमेल 30 दिनों तक ट्रैश में रहते हैं। अगर गलती से कुछ जरूरी डिलीट हो जाता है, तो बिन (Bin) ओपन करें और स्थायी परमानेंटली रिमूव होने से पहले उसे रीस्टोर कर लें।

इन तरीकों का रेगुलर इस्तेमाल करने से घंटों स्क्रॉल करके और मैनुअल तरीके से ईमेल डिलीट किए बिना अपने Gmail इनबॉक्स को कंट्रोल में रखना आसान हो जाता है।

Related Articles

Back to top button