Google Drive से डिलीट हुई फाइलों को इस तरह करें रिकवर, जानिए आसान तरीका
नई दिल्ली, मौजूदा वक्त में हम सभी अपने जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी बनाकर गूगल ड्राइव (Google Drive) में स्टोर करते हैं, क्योंकि यह क्लाउड सेवा बहुत सुरक्षित है। इसमें फाइल लीक होने की संभावना भी बहुत कम है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी में फाइल स्टोर करते समय गलत बटन दबा देते हैं, जिसके बाद फाइल डिलीट हो जाती है। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप डिलीट हुई फाइल को आसानी से रिस्टोर कर पाएंगे।
ऐसे रिस्टोर करें Google drive से डिलीट हुई फाइल
- डिलीट फाइल को रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले Google Drive ऐप में जाएं
- अब Trash ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां आपको वो फाइल मिलेंगी, जो डिलीट हो चुकी हैं
- इनमें से आप उस फाइल को चुनें, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं
- इसके बाद डिलीट हुई फाइल रिस्टोर हो जाएगी
- आपको बता दें कि गूगल ड्राइव से डिलीट हुई फाइल Trash फोल्डर में केवल 30 दिन तक उपलब्ध रहती है।
- यूजर्स 30 दिन के भीतर ही फाइल को रिकवर कर सकते हैं। यदि यूजर्स ऐसा नहीं करते हैं तो फाइल 30 दिन बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाती है।
Google drive के सीक्रेट फीचर
Convert documents
गूगल ड्राइव का यह अहम फीचर्स में से एक है। इसके तहत आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को PDF से Docs में बदलने की सुविधा मिलेगी।
Search filters
गूगल ड्राइव में सर्च फिल्टर का सपोर्ट दिया गया है। इसके जरिए आप किसी भी फाइल को फॉर्मेट, ऑनर और डेट के हिसाब से सर्च कर सकते हैं।
आप इन आसान तरीकों से गूगल ड्राइव से डिलीट हुई फाइलों को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। इससे आप अपना डेटा भी वापस पा सकते हैं।