Google Pixel 9 पर मिल रहा है 12 हजार का Discount!

क्या आप भी नया Pixel फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो शायद अब इसे खरीदने का सही टाइम आ गया है। फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 9 इस वक्त ऑफर्स के साथ 12 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है, जो इसे एक बेस्ट स्मार्टफोन डील बना देता है। चाहे आप नए डिवाइस में अपग्रेड करने की सोच रहे हों या पहली बार Pixel फोन पर स्विच कर रहे हों यह डील आपके लिए बेस्ट है। हालांकि आपको बता दें इस तरह के ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही होते हैं। इसलिए अभी इस डील के बारे में जान लें।
Google Pixel 9 पर डिस्काउंट ऑफर
गूगल ने Pixel 9 को भारत में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अभी यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर फ्लैट 5000 रुपये डिस्काउंट के बाद सिर्फ 74,999 रुपये में मिल रहा है। वेबसाइट पर यह प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस की कीमत 74,999 रुपये हो गई है। साथ ही आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर सीधे 7,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं। यानी फोन पर आप कुल 12 हजार का डिस्काउंट ले सकते हैं।
Google Pixel 9 के फीचर्स
गूगल के इस प्रीमियम फोन में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। डिवाइस 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर कर रहा है। यह डिस्प्ले 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको HDR सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।
कैमरा और बैटरी
कैमरे के मामले में भी फोन काफी शानदार है जिसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10.5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Tensor G4 प्रोसेसर है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इतना ही नहीं, इस प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बेहतर बैटरी भी मिल जाती है।