टेक्नोलॉजी

GST दरों में कटौती, AC, फ्रीज और TV समेत ये इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स हुए सस्ते

हाल ही में सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST की दरों में कटौती का ऐलान किया था। आज यानी 22 सितंबर से ये नई दरें लागू हो जाएंगी। GST काउंसिल के हालिया फैसले के बाद अब टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और किचन अप्लायंसेज जैसे कई जरूरी सामान अब पहले से काफी सस्ते हो गए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि त्योहारों के सीजन से ठीक पहले लिया गया ये फैसला मार्केट में बिक्री बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है और इससे ग्राहकों को भी काफी राहत मिलेगी।

टीवी और बड़े होम अप्लायंसेज हुए सस्ते

पहले 28 फीसदी के स्लैब में आने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को अब 18 फीसदी वाले स्लैब में शामिल कर दिया गया है। इनमें टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, वैक्यूम क्लीनर और कूलर भी शामिल है। टैक्स रेट कम होने से इनके प्राइस में 8 से 10 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिलेगी।

मोबाइल एक्सेसरीज भी हुई सस्ती

GST दरों में कटौती के बाद मिक्सर-ग्राइंडर, जूसर, माइक्रोवेव और कई अन्य छोटे किचन अप्लायंसेज पर भी अब कम GST देना पड़ेगा। साथ ही मोबाइल चार्जर और अन्य एक्सेसरीज की कीमतें भी अब कम होंगी। इससे आम ग्राहक को काफी ज्यादा फायदा होगा।

इन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर घटा GST

टीवी

वॉशिंग मशीन

रेफ्रिजरेटर

एयर कूलर

एयर कंडीशनर

वैक्यूम क्लीनर

माइक्रोवेव

मिक्सर-ग्राइंडर

जूसर

मोबाइल चार्जर और एक्सेसरीज

कितने सस्ते होंगे टीवी?

नई दरों के बाद 32 इंच के टीवी पर अब 18 प्रतिशत तक जीएसटी देना होगा यानी अब आपको शाओमी से लेकर सैमसंग, LG जैसे ब्रांड के टीवी भी काफी सस्ते में मिल जाएंगे। इतना ही नहीं 43 इंच या उससे बड़ी स्क्रीन साइज वाले टीवी भी सस्ते हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button