Hindi Jokes: पत्नी के वापस न आने पर जब संता पहुंचा पुलिस स्टेशन…!
Hindi Jokes: अगर आपकी सुबह की शुरुआत हंसी से हो तो सारा दिन अच्छा जाता है। आप अंदर से खुश और संतुष्ट महसूस करते हैं। यहां तक कि हंसने और खुश रहने से आप हेल्दी रहते हैं और जिससे आपकी उम्र लंबी होती है। इसलिए आपको दिन में कम से कम एक बार ज़रूर हंस लेना चाहिए। इससे चिंता और फिक्र भले ही कुछ देर के लिए ही सही लेकिन भूल तो जाते हैं।
1. मोंटू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था।
एक ग्राहक: अगर पैराशूट समय पर नहीं खुला तो?
मोंटू: तो आपके पूरे पैसे वापस!
2. संता: मेरी पत्नी एक हफ्ते से गायब है…
पुलिस: उनकी कोई निशानी है?
संता: जी ये चुन्नू छह साल का और ये मुन्नू चार साल का है।
3. पत्नी- सुनो! तुम्हारा जिगरी दोस्त मिट्ठू शादी करने जा रहा है,
और जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली है, वो बेकार है।
तुम्हारे मिट्ठू की ज़िंदगी बरबाद हो जाएगी।
चलो, चलकर उसे समझाएं।
पति: मैं नहीं जाऊंगा। मुझे कौन समझाने आया था?
सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। हम शारीरिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं, जिससे हमारी याददाश्त भी बढ़ जाती है। खुश रहने वाले व्यक्ति से हर कोई मिलना और संबंध बनाना चाहता है। ऐसे लोग परिवार और समाज के साथ ऑफिस में भी अधिक लोकप्रिय होते हैं। सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक होती है और लोग आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं।